Moto Razr 40 Ultra: बेहद खूबसूरत और नए रंग में लॉन्च हुआ बीच से मुड़ने वाला फोन, ₹10,000 का डिस्काउंट उपलब्ध
Moto Razr 40 Ultra Peach Fuzz: मोटोरोला ने अपने मुड़ने वाले फोन को एक नए लुक और कलर में लॉन्च किया है. इसे भारतीय मार्केट में पेश कर दिया गया है. आइए हम आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

Foldable Smartphones: मोटोरोला ने कुछ हफ्ते बीच से मुड़ने वाला एक फ्लिप फोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Moto Razr 40 Ultra था. अब कंपनी ने इस फोन को एक नए पीच फज़ कलर में लॉन्च किया है. नए रंग में मोटोरोला का यह फ्लिप फोन बेहद खूबसूरत लग रहा है.
मोटोरोला का नया मुड़ने वाला फोन
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इस नए फोन के नए कलर को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान किया है, और जानकारी दी है कि यह फोन 12 जनवरी से अमेज़न इंडिया और मोटोरोला की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Flex your imagination with the Motorola Razr 40 Ultra in the alluring Pantone Color of the Year 2024, Peach Fuzz😍 Stay tuned for its arrival & experience flexibility & innovation like never before in the world of tech.
— Motorola India (@motorolaindia) January 7, 2024
Sale starts on 12th Jan on @amazonIN #coloroftheyear #COY24 pic.twitter.com/ZiduGOV0Od
इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने इस नए कलर वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये तय की है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी अपने इस फोन को सिर्फ 69,999 रुपये में बेचेगी. इसका मतलब है कि यूजर्स को शुरुआत में इस फोन को खरीदने पर 10,000 रुपये का सीधा फायदा होगा. इसके अलावा यूजर्स इस फोन को 7,778 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन के लिए जारी किए गए पोस्टर में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटर्नल डिस्प्ले होने का भी दावा किया है.
फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
- कवर डिस्प्ले: इस फोन में 3.6 इंच क्विक व्यू pOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है.
- मेन डिस्प्ले: इस फोन में 6.9 इंच का फ्लेक्स व्यू pOLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है.
- कैमरा: इसमें OIS सपोर्ट के साथ 12MP का प्राइमरी बैक कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा, और एक मैक्रो शॉट सपोर्ट दिया गया है.
- फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फोल्डिंग डिस्प्ले में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- प्रोसेसर: फोन Adreno 730 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट पर काम करता है.
- बैटरी: फोन में 33W फास्ट चार्जिंग, और 5W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी दी गई है.
- कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम (नैनो + eSIM), 5G, वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC, USB 2.0, GPS, ग्लोनास और गैलीलियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
- कलर ऑप्शन: नए पीच फ़ज़ कलर के साथ यह फोन ग्लेशियर ब्लू, विवा मैजेंटा और इनफिनिट ब्लैक समेत कुल 4 कलर्स में उपलब्ध है.
इस फोन को जुलाई 2023 में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 89,999 रुपये थी. हालांकि, कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपने Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की थी.
Source: IOCL





















