Reliance Jio ने लॉन्च किया Jio Realme Youth ऑफर, 5300 रुपये के फायदे
जियो रियलमी यूथ ऑफर सभी रियलमी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. इसमें हाल ही में लॉन्च हुआ रियलमी 3 प्रो भी है. यूजर्स को यहां बुकमायशो के जरिए दो मूवी टिकट पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा यानी की तकरीबन 100 रुपये वहीं क्लियरट्रिप पर 3250 रुपये का कैशबैक.

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने नया जियो रियलमी यूथ ऑफर अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. जियो यूजर्स अगर कोई नया रियलमी डिवाइस खरीदते हैं तो उन्हें 5300 रुपये के फायदे मिल सकते हैं.
जियो रियलमी यूथ ऑफर सभी रियलमी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. इसमें हाल ही में लॉन्च हुआ रियलमी 3 प्रो भी है. इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स जो रियलमी स्मार्टफोन खरीदेंगे वो 18 डिस्काउंट कूपन जो 100 रुपये के हैं यानी की कुल 1800 रुपये का फायदा माय जियो एप से उठा सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को अपना जियो अपना जियो नंबर 299 रुपये के रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवाना होगा.
यूजर्स को यहां बुकमायशो के जरिए दो मूवी टिकट पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा यानी की तकरीबन 100 रुपये वहीं क्लियरट्रिप पर 3250 रुपये का कैशबैक.
बता दें कि रियलमी 3 प्रो को भारतीय मार्केट में इसी हफ्ते लॉन्च किया गया था. रियलमी 3 प्रो की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये यानी की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है. फोन फ्लिपकार्ट पर 29 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















