पहले हुआ मैसेंजर क्रैश अब Facebook और Instagram भी डाउन
मैसेज लिखा आ रहा हैय क्रैश रिपोर्ट वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर पिछले आधे घंटे से दुनिया भर से लगातार फेसबुक और इंस्टा डाउन होने को लेकर लोग रिपोर्ट कर रहे हैं.

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए हैं. यूजर्स को इस दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यूजर्स इन दोनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहें हैं. कई यूजर्स ने बताया कि फेसबुक के होमपेज पर जाने पर 'सर्विस अनअवेलेबल' लिखा हुआ आ रहा था. कई यूजर्स की शिकायत रही कि उनके होमपेज पर कोई भी फीड दिखाई नहीं दे रही थी. दो दिन में यह दूसरी बार हुआ है जब फेसुबक डाउन हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में ऐसा ज्यादा यूजर्स के साथ हो रहा है.
फेसबुक खोलने के दौरान स्क्रीन पर “Facebook is down for required maintenance right now, but you should be able to get back on within a few minutes.” मैसेज लिखा आ रहा हैय क्रैश रिपोर्ट वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर पिछले आधे घंटे से दुनिया भर से लगातार फेसबुक और इंस्टा डाउन होने को लेकर लोग रिपोर्ट कर रहे हैं.

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम का ठप होना आपस में जुड़ा हुआ है या नहीं. बता दें कि ये दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के नेटवर्क का ही हिस्सा है. इससे पहले फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस ऐप Messenger दुनियाभर के कई देशों में घंटों ठप रही. अमेरिका और यूरोप के बाद अब भारत में भी यूजर्स को फेसबुक चलाने में दिक्कत आ रही है.
Source: IOCL





















