Free Fire Max में मुफ्त में होगी डायमंड्स की बरसात, बस फॉलो करें ये तीन तरीके
How to get Free Diamonds: जो लोग फ्री फायर मैक्स गेम खेलते हैं वो जानते हैं कि इस गेम में डायमंड करेंसी का क्या महत्तव है. यहां हम आपको फ्री में डायमंड करेंसी हासिल करने के तरीके बता रहे हैं.

Free Fire Max Free Diamonds: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले यूजर्स के लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं. जो लोग फ्री फायर मैक्स खेलते हैं वो अच्छे से जानते हैं कि गेम में कुछ भी खरीदनें के लिए डायमंड करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है. डायमंड करेंसी को खरीदने के लिए भी प्लेयर्स को पैसे देने होते हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे की कैसे बिना जेब खाली किए आप मुफ्त में डायमंड करेंसी ले सकते हैं.
प्ले क्रेडिट्स से मिलेगी डायमंड करेंसी
ऑनलाइन गैमर्स गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप के बारे में जानते होंगे. अगर आपको फ्री में रिवॉर्ड चाहिए तो ये आपके लिए बैस्ट ऐप है. गूगल ओपिनियन में सर्वे रिलीज होते हैं. उन्हें पुरा करके प्लेयर्स प्ले क्रेडिट्स जमा कर सकते हैं. बाद में इन प्ले क्रेडिट्स का इस्तेमाल करके फ्री फायर मैक्स में टॉप-अप करवा कर डायमंड्स करेंसी खरीद सकते हैं.
रिडीम कोड्स हैं काम की चीज
डायमंड करेंसी मुफ्त में खरीदने के लिए प्लेयर्स रिडीम कोड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रिडीम कोड्स प्लेयर्स के लिए हर दिन रिलीज किए जाते हैं. रिडीम कोड्स को प्लेयर्स को अच्छे रिवॉर्ड देने के लिए ही बनाए जाते हैं. कई बार इन रिडीम कोड्स में डायमंड करेंसी इनाम के तौर पर मिल जाती है. ज्यादा तो नही पर कुछ डायमंड्स आपको मिल सकते हैं.
मिशन्स पूरा करके मिल सकते है डायमंड्स
फ्री फायर मैक्स गैम में प्लेयर्स को बेनिफिट देने के लिए डेवलपर्स समय-समय पर इन-गेम इवेंट्स को लाइव करते हैं. प्लेयर्स इन में हिस्सा ले सकते हैं. मिशन्स पूरा करके आपकों मुफ्त में प्राइज मिल सकता है और कभी-कभी इन प्राइज में डायमंड्स भी मिल जाते हैं.
प्लेयर्स को फ्री डायमंड्स को पाने के चक्कर में सावधानी भी बरतनी चाहिए. उनको डायमंड्स जनरेटर्स या फिर मोड ऐप्स से बचकर रहेना चाहिए. इससे आपका डाटा भी लीक हो सकता है. डेवलपर्स भी इन ऐप्स को लीगल नहीं मानते हैं. जिससे आपका अकाउंट भी हमेशा के लिए बंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें:-
अब आएगा iPhone चलाने का असली मजा! बैटरी से लेकर प्राइवेसी तक, Apple लाया नये फीचर