200 रुपये से कम कीमत में धांसू बेनेफिट, हाई-स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग की भी सुविधा, देखें सस्ते रिचार्ज प्लान की लिस्ट
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार और सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. कंपनी के पास 200 रुपये से कम के कई प्लान हैं, जिनमें कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Recharge Plan Under Rs 200: पिछले कुछ समय से भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी की सेवाएं चुन रहे हैं. अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए BSNL कई सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं. यूजर्स इनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं. आइये आज कंपनी के 200 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.
BSNL का 107 रुपये का रिचार्ज
BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेटा और कॉलिंग का फायदा मिलता है. यह 50 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 200 मिनट की फ्री वॉइस कॉलिंग और 3G डेटा मिलता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदे का सौदा है, जो कम कॉलिंग करते हैं. एक्स्ट्रा बेनेफिट के तौर पर इसमें 50 दिन तक BSNL ट्यून भी मिलती है.
BSNL का 153 रुपये का रिचार्ज
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इन 28 दिनों के दौरान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा ले सकते हैं और उन्हें डेली 1GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. 1GB की लिमिट पार होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps हो जाती है. इसके साथ प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री मिलते हैं.
BSNL का 199 रुपये का रिचार्ज
यह प्लान पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इन 30 दिनों के दौरान इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 153 वाले रिचार्ज के मुकाबले अधिक डेटा मिलता है. कंपनी इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा ऑफर करती है. यह लिमिट पार होने के बाद स्पीड घटकर 80kbps हो जाती है. इसमें डेली 100 फ्री SMS भी मिलते हैं. यानी यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 60GB डेटा और 3,000 फ्री SMS ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें-
Foldable सेगमेंट में एक और धमाके को तैयार Samsung, इसी साल ला सकती है Tri-Fold Phone, जानें डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























