Weather Forecast: अगले कुछ दिनों में यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां हो सकती है बारिश
Weather Update: मौसम विभाग ने दो पश्चिमी विक्षोभों के कारण उत्तर पश्चिम और उससे लगे मध्य भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में मौसम में भारी बदलाव की संभावना जताई है.

Weather News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले हफ्तों में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम और उससे लगे मध्य भारत के हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पहला विक्षोभ 3 से 6 जनवरी तक और दूसरा विक्षोभ 7 से 9 जनवरी तक होने की आशंका है.
पहले विक्षोभ का इन क्षेत्रों में दिखेगा प्रभाव
इन दोनों विक्षोभों से उत्तर पश्चिम भारत के बहुत बड़े हिस्से में बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है, जिससे पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े क्षेत्र में बारिश हो सकती है. पहले विक्षोभ, जिसके 3 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना है. इस विक्षोभ से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में व्यापक स्तर पर बारिश और बर्फ़बारी की संभावना है. वहीं 4 से 5 जनवरी के बीच जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में इससे भारी बर्फ़बारी और बारिश होने की संभावना है. जबकि 5 जनवरी तक हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिससे वहां भी बारिश और बर्फ़बारी देखने को मिल सकती है.
5 जनवरी से पहले विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 5 से 7 जनवरी को पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि 5 जनवरी को ही को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
दूसरे विक्षोभ का हो सकता है ये प्रभाव
दूसरे विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिम के हिमालयी क्षेत्रों में 8 जनवरी से भारी बारिश के साथ बर्फ़बारी में तेजी देखी जा सकती है. वहीं उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत के मैदानी इलाकों के बड़े भाग में गरज-चमक के साथ हल्की से माध्यम दर्जे की बारिश की संभावना हिया. जबकि 8 जनवरी से राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में और 9 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, आईएमडी ने रविवार को एक बयान में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिल सकता है. जबकि इसके अगले 3 से 4 दिनों के अंदर तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में 4 जनवरी से न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति देखी जा सकती है, जबकि अगले कुछ दिनों में इसके कम होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL





















