अमेठी में अज्ञात हमलावरों ने की युवक की हत्या, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
UP News: अमेठी में अज्ञात हमलावरों ने जेसीबी चालक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Amethi News: अमेठी में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात धर्मकांटे पर सो रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मकांटे में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को कब्जे को लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक जेसीबी चलाने का काम करता था.
पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 56 स्थित सिधियावॉ का है, जहां हाइवे किनारे कोयले के होलसेल डीलर बादशाह का जनता धर्मकांटा स्थित है. इसी धर्म कांटे पर जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के गहरी मई गांव का रहने वाला युवक विमलेश तिवारी पिछले पांच सालों से रह रहा था और जेसीबी चलाने का काम करता था. देर रात दो अन्य मजदूरों के साथ विमलेश सो रहा था, तभी पीछे से अज्ञात बदमाश पहुँचे और उस पर लाठी डंडो से और धारदार हथियार से हमला कर मोबाइल लेकर फरार हो गए.
बदमाशों ने आसपास की दुकानों में की तोड़फोड़
बदमाशों ने पास के ही एक दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की. कुछ देर बाद जब पास सो मजदूरों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया जहाँ से गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहाँ उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को कब्जे में ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं घटना को लेकर सीओ अतुल सिंह ने कहा कि देर रात धर्मकांटे पर सो रहे युवक पर हमला हुआ था. उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर किया गया था. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलाश की जा रही है.
'राहुल गांधी लीडर नहीं बल्कि रीडर हैं', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर फिर खड़े किए सवाल