'राहुल गांधी लीडर नहीं बल्कि रीडर हैं', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर फिर खड़े किए सवाल
UP Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हरियाणा में कांग्रेस की हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया था और कहा था कि अगर वह हरियाणा में चुनाव प्रचार करने नहीं जातें तो कांग्रेस चुनाव जाती.
UP News: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अमेठी सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार निशाना साधा है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष होने के लिए नेता होना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष का नेता वही होगा जो नेता होगा. राहुल गांधी लीडर नहीं बल्कि रीडर हैं, जो उन्हें लिखकर दिया जाता है वो उसे पढ़ लेते हैं. इंडिया एलायंस के नेताओं को लगने लगा है कि उन्होंने जो नेता प्रतिपक्ष चुना है वो गलत चुन लिया है.
उन्होंने कहा पूर्व विपक्ष या प्रतिपक्ष के जितने तमाम बड़े-बड़े नेता अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, लालू यादव, सब बहुत बड़े-बड़े नेता है. अब इन्हें ये लगने लगा है कि, विपक्ष के नेता रूप में जो इन्होंने राहुल गांधी का चयन किया है उनसे बोर हो गए हैं. फिर विपक्ष के नेताओं पर निर्भर करेगा कि वह राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में आगे चलाते हैं या नहीं चलाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष का नेता होने के नेता होना जरूरी है. राहुल गांधी में लीडरशिप नहीं है, वे एक रीडर बन गए हैं.
हरियाणा में हार के लिए राहुल गांधी को बताया जिम्मेदार
गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहते हैं. हरियाणा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला था. हरियाणा में कांग्रेस की हार की उन्होंने राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया था और कहा था कि अगर राहुल गांधी हरियाणा में चुनाव प्रचार करने नहीं जातें तो हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जाती. इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कई मुद्दों पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने का काम किया है.
ये भी पढे़ं: योगी के मंत्री ने सपा-कांग्रेस अलायंस को बताया स्वार्थ का गठबंधन, मुलायम सिंह यादव का भी किया जिक्र