एक्सप्लोरर
Yogi Cabinet 2.0: क्या आपको पता है यूपी के किस क्षेत्र से सबसे अधिक मंत्री बनाए गए हैं? यहां जानें
Yogi Government 2.0: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद इतिहास रचकर एक बार फिर यूपी के मुखिया बन गये हैं. कुल 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ यूपी की नई सरकार)
Yogi Cabinet 2.0: उत्तर प्रदेश की सियासत में 37 साल बाद एक इतिहास रचा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद इतिहास रचकर एक बार फिर यूपी के मुखिया बन गये हैं. कुल 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री और 20 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं.
मुख्यमंत्री समेत किस क्षेत्र से कितने मंत्री?
- पश्चिमी यूपी – 23
- पूर्वांचल – 14
- अवध – 12
- बुंदेलखंड - 4
कितने विधायक, कितने एमएलसी और कितने अभी किसी सदन के नहीं?
- विधायक – 39
- एमएलसी – 8
- किसी सदन के सदस्य नहीं – 6
- किसी सदन के सदस्य नहीं- (जेपीएस राठौर, नरेन्द्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी)
- आईएएस (एके शर्मा) और आईपीएस (असीम अरूण) मंत्री बनाए गए
- सहयोगी दल निषाद पार्टी से संजय निषाद मंत्री बनाए गए
- अपना दल (एस) से आशीष पटेल मंत्री बनाए गए
कितने मंत्री बनाए गए?
- 31 नए मंत्री बनाए गए हैं (58 फीसदी नए मंत्री है)
- 22 पुराने मंत्रियों को ही मंत्री बनाया गया (42 फीसदी पुराने मंत्री है)
- पीएम मोदी के संसदीय जिले से वाराणसी से 3 मंत्री बनाए गए
- इसके अलावा आगरा, शाहजहापुर और कानपुर देहात से भी 3-3 मंत्री बनाए गए
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL























