करतारपुर के बाद अब ननकाना साहिब जाने में भी सफल होंगे : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि करतारपुर के बाद अब श्रद्धालु नानकपुर साहिब भी जाने में सफल होंगे।

लखनऊ, एबीपी गंगा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि करतारपुर के बाद अब ननकाना साहिब जाने में हम सफल होंगे। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "करतारपुर कॉरिडोर खुले इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मैं आप सभी को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। जल्द ही हम ननकाना साहिब भी जा पाएंगे।"
सीएम योगी ने आगे कहा कि गुरु नानक ने जिस पवित्र स्थल करतारपुर साहिब में अपने आखिरी वक्त गुजारे थे, उस स्थान पर अब सभी श्रद्धालु जा पाएंगे। गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं कई देशों में फैली हुई हैं। गुरु नानक ने वीरता और बलिदान के उदाहरणों के साथ सिख धर्म की नींव रखी। उन्होंने ज्ञान का प्रकाश फैलाया और वे सदैव पूजनीय रहेंगे।
बतादें कि पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब शहर मौजूद है, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी यहीं जन्में थे और पहली बार उन्होंने यहां अपनी शिक्षाएं दी थीं। उन्हीं के नाम पर इस शहर का नाम ननकाना साहिब रखा गया। लाहौर से 80 किलोमीटर दूर स्थित यह स्थान उच्च ऐतिहासिक और विशाल धार्मिक मूल्य का शहर है और दुनिया भर के सिखों के लिए एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है।
Source: IOCL























