Watch: धनघटा BJP विधायक ने ड्राइवर को शादी में दिया अनूठा सरप्राइज, खुद बने दूल्हे की कार के ड्राइवर, वीडियो वायरल
Dhanghata MLA Viral Video: धनघटा से से बीजेपी विधाक गणेश चौहान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई. नेटीजंस इस वीडियो को देखकर विधायक गणेश चौहान की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Sant Kabir Nagar News Today: उत्तर प्रदेश के के संतकबीरनगर जिले की धनघटा सीट से बीजेपी विधायक गणेश चौहान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर विधायक गणेश चौहान चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपने ड्राइवर की शादी में एक अनोखी मिसाल पेश की.
धनघटा विधायक गणेश चौहान ने अपने ड्राइवर की शादी में ड्राइवर की भूमिका निभाई. रोजाना विधायक की गाड़ी चलाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने वाले ड्राइवर की शादी थी. गणेश चौहान अपने ड्राइवर की शादी में बाराती बनें, इस मौके पर उन्होंने दूल्हे की गाड़ी ड्राइव की और घर से ही चलाते हुए मंडप पहुंचे.
Sant Kabir Nagar-MLA गणेश चौहान ने अपने ड्राइवर को दिया तोहफा,अपने ड्राइवर की शादी में खुद ड्राइवर बनकर चलाई गाड़ी,उनके इस काम से हर कोई कर रहा है तारीफ @santkabirnagpol@MLAganesh314 pic.twitter.com/4FtACUsOGL
— Pankajguptasknlive (@Pankajguptaskn1) November 20, 2024
ड्राइवर की शादी में विधायक को गाड़ी ड्राइव करता देखकर लोग दंग रह गए. विधायक गणेश चौहान ने इसकी वीडियो खुद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स विधायक की खूब सराहना कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें, बीजेपी विधायक गणेश चौहान के ड्राइवर विपिन मौर्य की शादी थी. बारात बखिरा से हाटा के लिए रवाना हो रही थी. दूल्हे की कार सजकर तैयार थी, लेकिन दूल्हे को यह नहीं पता था कि उसके कार का ड्राइवर उनके मालिक विधायक खुद ही ड्राइवर बन जाएंगे.
जब विपिन मौर्य के घर विधायक गणेश चौहान ने पहुंचे, तो उन्होंने दूल्हे की कार चलाने वाले ड्राइवर को रोक दिया और खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए. विधायक गणेश चौहान जब दूल्हे की कार के ड्राइवर बने तो लोग अवाक रह गए. गणेश चौहान के विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही विपिन मौर्य दिन रात उनकी गाड़ी ड्राइव करते हैं.
MLA को देख गदगद नजर आया दूल्हा
विपिन मौर्य की सेवा को देखते हुए गणेश चौहान ने उनकी शादी में शामिल होने पहुंचे और ड्राइवर की भूमिका निभाई. विधायक को गाड़ी चलाता देखकर विपिन गदगद नजर आए. विधायक गाड़ी चलाते हुए जब लड़की के घर पहुंचें, तो सभी की नजरें दूल्हे विपिन से हटकर विधायक पर टिकी हुई थीं.
दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे विपिन के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया. इस तरह घटनाएं आए दिन चर्चा में बनी रहती है. इस तरह की वास्तविक कहानियां विरले ही देखने को मिलते है, जब मालिक ने खास मौके पर अपने ड्राइवर के सारथी की भूमिका निभाई हो.
ये भी पढ़ें: करहल में वोटिंग के बीच युवती की हत्या, सपा को वोट नहीं देने पर मौत के घाट उतारने का आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















