Karhal News: करहल में वोटिंग के बीच युवती की हत्या, सपा को वोट नहीं देने पर मौत के घाट उतारने का आरोप
Karhal Bypoll 2024: मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि सपा को वोट देने से इनकार करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने मौत से पहले भी रेप करने का भी आरोप लगाया.

Karhal Bypoll 2024 Voting: यूपी की करहल विधानसभा सीट पर वोटिंग के बीच एक दलित युवती की हत्या की खबर सामने आई है, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी भी हमलवार हो गई है. भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि सपा को वोट देने से इनकार करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने मौत से पहले भी रेप करने का भी आरोप लगाया. युवती का शव मोहल्ला जाटवन इलाके में बंद बोरे में मिला. परिजनों ने कहा कि उनके पास वोटिंग से पहले सपा समर्थन प्रशांत यादव और उसके साथी आए थे, जिन्होंने साइकिल पर वोट डालने को कहा था लेकिन बेटी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो कमल को वोट देगी.
बीजेपी ने सपा समर्थकों पर लगाया आरोप
यूपी बीजेपी ने इस घटना को लेकर युवती के पिता का बयान शेयर करते हुए कहा कि 'करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था. मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मतदान करने से पहले एक पिता की पीड़ा जरूर सुनें…
लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही। https://t.co/HZEhADK8YR pic.twitter.com/YQPbrRQ8B1
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 20, 2024
इस मामले की गूंज अब दिल्ली तक सुनाई दे रही हैं. भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने भी पीड़िता की मां का वीडियो शेयर करते हुए सपा को घेरा और कहा कि 'लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है. PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी. अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही.
मिर्जापुर की घटना पर अनुप्रिया पटेल के अल्टीमेटम के बाद जागी पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार
Source: IOCL























