वक्फ संशोधन कानून हो जाएगा खारिज? अखिलेश यादव के करीबी सांसद का बड़ा दावा
UP News: सपा सांसद राजीव राय ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ संशोधन कानून पर दिए अंतरिम आदेश के बाद बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार इस फैसले से एक्सपोज हो गई है.

उत्तर प्रदेश स्थित घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने दावा किया है कि वक्फ संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर देगा. राजीव राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जब लगता है कि संविधान के ख़िलाफ़, क़ानून के खिलाफ़ सरकार की तरफ़ से ग़लत क़दम उठाया जाता है तो हम उसका विरोध करते है. सुप्रीम कोर्ट ने उन बातों को रोका है जिन पर सबसे बड़ी आपत्ति थी. उम्मीद है जब अंतिम फ़ैसला आएगा तो सबके हित में आएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार एक्सपोज हो गई है. जो सबसे ख़तरनाक बातें इस क़ानून में थी उस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है. ये अंतरिम फ़ैसला है. फ़ाइनल फ़ैसला आना बाक़ी है. तब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं जाना चाहिए . इस कानून से सरकार की नीयत साफ़ झलकती थी. सरकार को संविधान ने जो अधिकार दिया है उसका उल्लंघन हो रहा था. जब फ़ाइनल फ़ैसला आएगा यह बिल भी खारिज हो जाएगा.
इसके अलावा राजीव राय ने भारत-पाक मैच पर भी बात की. उन्होनंने कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में नही लाना चाहिये. फ़ैसला सरकार लेती है, सरकार के अधीन BCCI लेता है. इन दोनों को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























