Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होली मिलन समारोह में बवाल, छात्रों और स्थानीय लोगों में पथराव
Varanasi के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होली मिलन समारोह रखा गया था, इसी बीच कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और मामला पथराव तक पहुंच गया.

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होली मिलन समारोह के दौरान बवाल हो गया, जहां महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात हिंसक झड़प तक पहुँच गई. इस दौरान पथराव की स्थिति भी पैदा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पूरे मामले को शांत कराया. इस घटना में दो लोगों को मामूली चोट आई हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं.
खबर के मुताबिक 11 मार्च को वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हॉस्टल में होली मिलन कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें हॉस्टल और दूसरे छात्र शामिल हुए थे. इसी बीच इस कार्यक्रम में आसपास रहने वाले लोग भी पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ता चला गया. जिसके बाद पथराव शुरू हो गया.
होली मिलन समारोह के दौरान बवाल
घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हालात को काबू करने की कोशिश की. पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया. इस विवाद के बीच छात्रों ने काशी विद्यापीठ परिसर में बाहरी लोगों एंट्री पर जमकर नाराजगी जताई और मांग की गई कि यहां बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई जाए.
छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी में आने के लिए आईकार्ड चेक होना चाहिए. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए. घटना के बाद हालात को देखते हुए आसपास के इलाके में भारी सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि समय रहते हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है. फ़िलहाल हालात सामान्य है. दो लोग इस घटना में घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहे हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है.
इनपुट- निशांत चतुर्वेदी
देहरादून में तमंचे के बल पर जनसेवा केंद्र में लूट, साढ़े तीन लाख रुपये लेकर बदमाश हुए फरार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















