उत्तराखंड पर अगले तीन घंटे भारी, देहरादून समेत 7 जिलों में बिजली गिरने और तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Uttarakhand Weather 18 September: उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी हैं, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटे प्रदेश पर भारी हैं.

उत्तराखंड में भारी बारिश का क़हर देखे को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से लैंड स्लाइड और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रहा हैं, मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अग़ले तीन घंटे प्रदेश के लिए भारी है.
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चंबा, प्रतापनगर, घनसाली, मोहनचट्टी, शिवपुरी, नरेंद्रनगर, भोगपुर, उखीमठ, पीपलकोटी सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
उत्तराखंड में अगले तीन घंटे भारी
इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना जताई गई हैं. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आपदा विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से संवेदनशील क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है. नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा हुआ है इसलिए वहां जाने में सतर्कता बरतें.
अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू टीमें अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन हर अपडेट पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 घंटे इस क्षेत्र के लिए बेहद ख़तरनाक रह सकते हैं. लगातार बारिश को देखते हुए देहरादून में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई है. यहां देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है.
बारिश के चलते हरिद्वार देहरादून में स्कूल बंद
हरिद्वार में भी देर रात से लगातार बारिश के चलते डीएम ने सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं देहरादून में आपदा प्रभावित इलाकों में एयरलिफ्ट से राहत पहुंचाई जा रही है. इन इलाकों में हवाई मदद के जरिए 700 किलो राशन पहुंचाया गया.
एसडीएम कुमकुम जोशी की निगरानी में आपदा ग्रस्त इलाकों में 150 राशन किट भेजी गईं. जिनमें दाल, चावल, आटा, नमक और चीनी शामिल है. 60 से ज्यादा प्रभावित परिवारों तक तत्काल मदद पहुंचाई गई हैं. प्रशासन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर और राहत सामग्री भेजी जाएगी.
मसूरी क्षेत्र के फुलेत, सरखेत, छमरौली, सिल्ला और क्यारा गांवों का बारिश की वजह से कई सड़कों को नुक़सान हुआ जिसकी वजह से कई गांवों का सड़क मार्ग ठप हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















