Uttarakhand: चीन-नेपाल की सीमा से सटे गांवों में जल्द शुरू होगी संचार सेवा, प्रशासन ने दी टॉवर लगाने की अनुमति
Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में चीन और नेपाल सीमा से लगे सभी गांव जल्दी संचार सेवाओं से जुड़ जाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने यहां मोबाइल कंपनियों को टॉवर लगाने की अनुपति दे दी है.

Pithoragarh News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में चीन और नेपाल की सीमा (China and Nepal Border) से लगे सभी गांव जल्दी संचार सेवाओं से जुड़ जाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल कंम्पनियों (Mobile Companies) को टावर लगाने की अनुमति दे दी है. दोनों अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (Internationa Border) पर संचार सुविधा शुरू होने से सींमात के ग्रामीणों को नेपाली सिम (Nepali Sim) का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. सीमांत मे तैनात सेना और अर्द्धसैनिक बलों को भी संचार सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
सीमा पर लगे गांव में लगेंगे मोबाइल टॉवर
जहां एक ओर देश में फाइव जी फोन सेवा शुरू होने जा रही है, वही दूसरी ओर दो देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थित पिथौरागढ़ जिले के कई सीमावर्ती गांव अभी संचार सेवा के मामले मे काफी पिछड़े हैं. इसमें नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर से लेकर चीन सीमा पर स्थित व्यास, चौदास, दारमा घाटियों के गांव शामिल हैं. नेपाल सीमा से लगे अधिकतर इलाकों में नेपाल की कंपनियों के सिग्नल आने से कई लोग सालों से यहां नेपाली सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















