Pushkar Singh Dhami Haridwar Visit: हरिद्वार दौरे पर रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी आज, इन मुद्दों पर की बात
CPushkar Singh Dhami Haridwar Visit: CM पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वह शहर में हो रही जलभराव की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें.

Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को हरिद्वार (Haridwar) दौरे पर रहे, जहां वह सबसे पहले शांतिकुंज (Shantikunj) में आरएसएस नेता मदन दास देवी (Madan Das Devi) से मिलने पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के डाम कोठी में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक ली.
'जलभराव की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें'
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वह शहर में हो रही जलभराव की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें. मुख्यमंत्री ने बताया कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के बाद कई जगह पर जलभराव की शिकायतें आ रही थी उसे भी दूर करने के लिए कहा गया. साथ ही चार धाम यात्रा और आने वाली कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है जिसमें पार्किंग और पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई है.
'लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाएं'
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम लोग सरलीकरण समाधान और निस्तारण जैसे मंत्रों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं आज सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह समय से अपने तय समय अनुसार ऑफिस पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाएं. साथ ही किसी भी तरह की शिकायत हमारे तक ना पहुंचे.
Noida Crime: नोएडा के देवटा में बदमाशों ने की किसान की हत्या, गांव के लोगों में भारी रोष
Source: IOCL





















