उत्तराखंड: मसूरी का ट्रैफिक बना मौत की वजह, दिल्ली से आए बुजुर्ग पर्यटक ने तोड़ा दम
Mussoorie News: दिल्ली से छह पर्यटकों के दल के साथ मसूरी घूमने आए बुजुर्ग की तबीयत अचानक खराब हो गई. लोग उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन करीब पौन घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बनता जा रही है. तमाम हिल स्टेशन पर्यटन सीजन के दौरान इस समस्या से जूझते रहते हैं और लंबे लगने वाले जाम से कभी-कभी बड़ी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. कभी-कभार कोई दुखद हादसा भी हो जाता है. ऐसा ही एक हादसा मसूरी में हुआ है जहां पर लगे हुए लंबे जाम में एक बुजुर्ग की जान ले ली.
बता दें कि मसूरी में लंबा जाम लग से एक बुजुर्ग पर्यटक की जान चली गई. बुजुर्ग पर्यटक दिल्ली से अपने छह साथियों के साथ उत्तराखंड घूमने आए थे, लेकिन उनको शायद मालूम नहीं था कि ये सफर उनका आखरी सफर होगा. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से छह पर्यटकों के दल के साथ मसूरी घूमने आए बुजुर्ग की तबीयत अचानक खराब हो गई. साथ के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन करीब पौन घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. इससे बुजुर्ग की मौत हो गई.
हार्ट अटैक की संभावना
मृतक के रिश्तेदार अर्जुन कपूर ने बताया कि दिल्ली से उनके चाचा 62 वर्षीय कमल किशोर टंडन अन्य रिश्तेदारों के साथ मसूरी घूमने आए थे. वह लाइब्रेरी क्षेत्र में ठहरे थे. बृहस्पतिवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. बारिश और ठंड के कारण संभवत हार्टअटैक आया था. उन्होने एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन देहरादून से एंबुलेंस के मसूरी आने में काफी वक्त लग सकता था तो उन्होंने अन्य वाहन से लेकर चले गए. करीब पौन घंटे तक वह जाम में फंसे रहे. जब तक अस्पताल पहुंचे कमल किशोर का निधन हो गया.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी मदद तो की, लेकिन जाम बहुत ज्यादा था. शासन-प्रशासन को पर्यटकों के लिए अस्पताल, मेडिकल सुविधा का भी प्रचार करना चाहिए. होटलों में मेडिकल किट होनी चाहिए. कहा कि भारी वाहनों को किंग्रेग से ऊपर नहीं आने देना चाहिए.
मोतीलाल नेहरू मार्ग-गांधी चौक और किंग्रेग मार्ग पर था भारी ट्रैफिक
वहीं, स्थानीय निवासी शलभ गर्ग, अन्न गर्ग ने बताया कि बृहस्पतिवार को मोतीलाल नेहरू मार्ग-गांधी चौक और किंग्रेग मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम था. कोतवाल संतोष कुंवर का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है. पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. ताकि, लोगों को परेशानी न हो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















