Uttarakhand News: खटीमा में किसानों और राइस मिल मालिकों के बीच धान खरीद का मामला सुलझा, इस बात पर बनी सहमति
Khatima News: खटीमा में धान खरीद का पुराना 145 करोड़ का पेमेंट नहीं मिलने से नाराज राइस मिलर्स ने धान की खरीद बंद कर दी थी जिसे लेकर एसडीएम एक्शन में आए और उन्होंने विवाद का निपटारा कराया.

Khatima News: उत्तराखंड के खटीमा (Khatima) में धान की खरीद का पुराना 145 करोड़ रुपये का पेमेंट अभी तक नहीं हो पाया है जिससे राइस मिलर्स (Rice Mill) में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. नाराज राइस मिल मालिकों ने अब धान की खरीद को भी बंद कर दिया, जिसके बाद एसडीएम (SDM) इस मामले को लेकर एक्शन में आए और उन्होंने किसानों और राइस मिल मालिकों के बीच एक बैठकर करवाई और फिर से धान की खरीद को शुरू करवा दिया है. अब कच्चे आढती नहीं बल्कि सरकारी धान क्रय केन्द्रों के जरिए राइस मिलर्स धान खरीदेंगे.
किसानों और राइस मिल मालिकों का विवाद सुलझा
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में राइस मिल मालिको द्वारा सरकार द्वारा धान खरीद का पुराना पेमेंट लगभग 145 करोड़ बकाया का भुगतान नहीं किए जाने पर धान खरीद बंद कर दी थी. राइस मिलर्स ने जब धान खरीद बंद की तो नाराज किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं राइस मिलर्स भी हड़ताल की बात पर अड़े हुए थे. जिसके बाद वरिष्ठ विपणन अधिकारी के कार्यालय में उप जिलाधिकारी खटीमा ने मिलर्स और किसानों के बीच वार्ता कर मामले को सुलझाकर पुनः धान की तोल को सुचारू किया गया.
राइस मिलर्स ने फिर से शुरू की धान की खरीद
इसके साथ ही एसडीएम ने ये भी निर्धारित किया है कि अब से कच्चे आढ़तियों के माध्यम से धान की खरीद नहीं की जाएगी. क्षेत्र में लगे हुए 64 क्रय केंद्रों के माध्यम से राइस मिलर्स धान की खरीद करेंगे. वरिष्ठ विपणन अधिकारी जगदीश कालौनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राइस मिलर्स और किसानों के बीच वार्ता कर मामले को सुलझा दिया गया है, जिसके बाद अब किसानों और राइस मिल मालिकों के बीच धान की खरीद एक बार फिर से शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















