Agnipath Scheme Protest: युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने रखा एक दिन का उपवास, सरकार पर लगाए ये आरोप
Agnipath Scheme: हल्द्वानी में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना के विरोध जताते हुए आज पंत पार्क में एक दिन का उपवास रखा. साथ ही केंद्र पर आरोप भी लगाया.

Uttarakhand News: मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना का चारों तरफ विरोध हो रहा है. दो दिन पूर्व हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज हल्द्वानी के पंत पार्क में कांग्रेस पदाधिकारियों ने एक दिवसीय उपवास रखा. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश समेत कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर पुलिस लाठीचार्ज का विरोध किया है.
नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा?
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए बहुत ही आत्मघाती कदम है. जिससे युवाओं में खासा रोष है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने जो लाठीचार्ज किया है उसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पुलिस वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस की बर्बरता की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है. जिससे युवाओं में सरकार इस योजना के प्रति बहुत गुस्सा है करण मेहरा ने भी युवाओं पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए जांच करने की मांग की है , करण मेहरा ने कहा कि 71 साल के लोगों को लोग सत्ता पर काबिज हैं और 21 साल के युवा को रिटायरमेंट किया जा रहा है जो कि बहुत ही हास्यास्पद है.
Agnipath Scheme Protest: मुरादाबाद रेलवे मंडल की बढ़ाई गई सुरक्षा, 'अग्नीपथ योजना' को लेकर हुए उपद्रव के बाद अलर्ट जारी
हल्द्वानी विधायक ने सदन में किया था विरोध
वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने 2 दिन पहले सदन में लाठीचार्ज का विरोध किया था. अब सुमित हृदेश ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है और जो युवा दिन रात मेहनत कर सेना में भर्ती होना चाहते हैं. देश की सेवा करना चाहते हैं उनके सपनों को कुचलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने युवाओं पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा युवाओं के साथ है और उनकी आवाज को आगे बढ़ाते रहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























