Sonbhadra News: गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर कर दी पत्नी की हत्या, बाद भी उसी की साड़ी से लगा ली फांसी
Crime in Sonbhadra: सोनभद्र जनपद के रामपुर के सितारखांड के जंगल में एक व्यक्ति ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद ख़ुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Uttar Pradesh Murder News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत सितारखांड के जंगल में बुधवार को एक व्यक्ति ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद ख़ुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
जंगल में चिरौंजी बीनने गये थे दोनों
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि रामपुर बरकोनिया थाने के पलपल गांव निवासी 38 साल के राजेंद्र गुर्जर 35 साल की पत्नी रीता के साथ सितारखांड के जंगल में चिरौंजी बीनने के लिए गया था. उन्होंने बताया कि वहीं पर उनमें आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे गुस्से में आकर राजेन्द्र ने रीता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी.
पत्नी की साड़ी से लगा ली फांसी
पत्नी की हत्या के बाद खुद भी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर पास के पेड़ से लटक गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई . एएसपी ने बताया कि घटना बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे की है, लेकिन जंगल में होने के कारण पुलिस को लगभग चार बजे सूचना मिली. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है.
बागपत जिले से भी सामने आया ऐसा केस
एक ऐसा ही केस उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से भी सामने आया है, जहां जनपद के ठाकुर मोहल्ले में बुधवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक (बागपत) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर लगभग एक बजे की है, जब 30 साल के प्रशांत नामक युवक ने अपनी 28 साल की पत्नी नेहा की उसके मायके में गला काटकर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पति को इस बात का संदेह था कि उसके पत्नी के और लोगों के साथ अवैध संबंध हैं. इसी के चलते दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और नेहा करीब डेढ़ महीने से अपने मायके में रह रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें -
'जिन्होंने बेटियों का सिंदूर छीना, उन्हें खानदान खोना पड़ा', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले CM योगी
Source: IOCL






















