Aligarh: कारोबारी संदीप गुप्ता की गोली मारकर हत्या, कुछ देर पहले ही डीआईजी से हुई थी मुलाकात
Crime News: एटा के अलीगंज के बड़े कारोबारी संदीप गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस कांड में इस्तेमाल हुई गाड़ी को पकड़ लिया गया है.

Aligarh Crime News: अलीगढ़ में सोमवार देर शाम एटा के अलीगंज के रहने वाले बड़े कारोबारी संदीप गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब संदीप ने अपने ड्राइवर रणवीर को पान मसाला लाने के लिए भेजा. उसी दौरान एक बलेनो कार में सवार दो बदमाश उतरे और उन्होंने गाड़ी के पास आकर संदीप के ऊपर फायरिंग कर दी और उसके बाद फरार हो गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वह गाड़ी भी बरामद कर ली है जो इस घटना में प्रयुक्त हुई. उधर मृतक कारोबारी का पोस्टमार्टम चल रहा है.
हत्या के पीछे बड़ी साजिश
मृतक कारोबारी घटना से करीब एक घंटे पहले अलीगढ़ के डीआईजी से भी मिला था. उसके बाद अलीगढ़ के राम घाट रोड स्थित अपने घर गया. उसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के किसी अधिकारी को छोड़ने उनके घर पर जा रहे थे. उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. संदीप ने अपने सुरक्षाकर्मियों को आगे-आगे कंपनी के अधिकारी के घर पर जाने को बोल दिया था. खुद पीछे-पीछे आने की बात कही थी. घटना में प्रयुक्त गाड़ी आगरा के किसी शख्स की है जो करीब दो माह पूर्व मथुरा के फरह थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. मामले पर कारोबारी के भाई सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है. मैं कानून से यही उम्मीद करता हूं एक-एक मुलजिम को सजा मिल जाए. जिससे भाई की हत्या का बदला पूरा हो जाए. मैं घटना के समय अलीगंज में था. घटना को लेकर अभी हम कुछ नहीं बोल सकते. पुलिस अपना काम कर रही है हमारी किसी से दुश्मनी नहीं थी.
दो गाड़ियों से निकले थे कारोबारी
अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि अलीगंज के रहने वाले सीमेंट के बड़े कारोबारी संदीप गुप्ता जी की कल 8:30 से 8:45 के बीच सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई. इस संबंध में पुलिस के द्वारा मुकदमा 302 के तहत दर्ज किया गया है. उनके परिजनों के द्वारा अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिली और जिस कार के बारे में बताया जा रहा है उसका पीछा किया गया. वह हरदुआगंज क्षेत्र में लावारिस अवस्था में खड़ी मिली है. उसका जो मालिक था आगरा का रहने वाला है और उससे दो महीने पहले मथुरा से लूट हुई थी. फरह थाना क्षेत्र में और यह जो पूरा घटनाक्रम हुआ उसमें उनके साथ जो कारोबारी संदीप गुप्ता के साथ एक 25 साल पुराना ड्राइवर था जो उनकी गाड़ी चला रहा था. उस अल्ट्राटेक कंपनी के सीमेंट कंपनी के एक अधिकारी निगम भी गाड़ी में मौजूद थे. जब इन लोगों से पूछताछ की गई उनका कहना था वो अपने घर से निकले थे. वे दो गाड़ियों से निकले थे. एक गाड़ी में संदीप गुप्ता अल्ट्राटेक कंपनी के एक अधिकारी और ड्राइवर था. दूसरी गाड़ी में सरकारी गनर, प्राइवेट गनर और एक उनका मैनेजर था. वह लोग दूसरे रास्ते से गए. बीच रास्ते में अपने ड्राइवर को पान खरीदने के लिए भेजा इसी बीच अपराधी वहां आए थे. उन्होंने गाड़ी पर गोलियां चलाई और अस्पताल ले जाते समय इन की मौत हो गई.
डीआईजी ने कही ये बात
डीआईजी दीपक ने बताया कि इनके परिवार के लोगों से जो पूछताछ हुई तो इनका सामाजिक तौर पर विवाद किसी से नहीं है. लेकिन 2009 में जब ट्रांसपोर्ट और सीमेंट के कारोबार में आए तो कुछ व्यवसाय प्रतिद्वंद्वी के लोग थे. राजस्थान में भी कुछ इनकी बात हुई थी उसको भी हम देख रहे हैं. अलीगंज में एक दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखाया गया था उसमें भी उन्होंने मध्यस्थता की थी. पुलिस उसमें भी जांच कर रही है. पुलिस सभी बातों की जानकारी रख रही है कि आखिर उनके साथ गनर क्यों नहीं बैठा था. घर जाने से पहले वे हमारे दफ्तर में आए थे और हमारी करीब 10 मिनट मुलाकात हुई थी. अलीगंज एटा के सदाचार के बारे में उनसे बातचीत हुई थी. उनसे मेरी मुलाकात दो माह बाद हुई थी और यहां से जाने के एक घंटे बाद ही उनकी हत्या हो गई.
ये भी पढ़ें-
PM Modi Kanpur Visit Live: कानपुर मेट्रो का उद्धाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















