महाकुंभ पर हेमा मालिनी के दावे पर धर्मेंद्र यादव का पलटवार, कहा- सरकार ने उनके लिए विशेष...
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के महाकुंभ वाले बयान पर पलटवार किया है.

Hema Malini On Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के महाकुंभ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. हेमा मालिनी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि इतना बड़ा कुछ नहीं हुआ. अब धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि हो सकता है उनके लिए विशेष व्यवस्था हुई हो.
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बयान पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "सरकार ने हेमा जी के लिए विशेष व्यवस्था की होगी. वो सत्ताधारी पार्टी की नेता हैं और बड़ी कलाकार हैं, हो सकता है कि उन्हें विशेष सुविधाएं दी गई हों. सैकड़ों लोग मारे गए हैं, और ये किसी से छिपा नहीं है... सरकार द्वारा सच छिपाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं... सरकार ने निमंत्रण बांटे. सीएम ने कहा कि उस दिन अमृत स्नान के दिन 10 करोड़ लोग आएंगे, और 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है... वो हर दिन का डेटा दे रहे हैं लेकिन कितने लोग मरे और कितने लापता हैं, इसका कोई डेटा नहीं है.
कांग्रेस ने भी की हेमला की आलोचना
वहीं महाकुंभ में भगदड़ पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी के बयान पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा - हेमा मालिनी कभी नहीं जान सकतीं कि असल में वह हादसा कैसा था. जब वे वहां गईं, तो उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया. महाकुंभ में हालात इसलिए खराब हो गए क्योंकि पुलिस और प्रशासन दोनों ही वीआईपी लोगों के साथ थे. उन्हें आम लोगों की व्यवस्था और सुरक्षा की कोई चिंता नहीं थी. अगर हेमा मालिनी यह कहती हैं कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और यह पीड़ितों का मजाक उड़ा रही हैं.
बता दें मौनी अमावस्या पर जब भगदड़ मची उसके बाद हेमा मालिनी एक अखाड़े के सांकेतिक स्नान का हिस्सा भी थीं. उनके साथ बाबा रामदेव समेत अन्य संत और महामंडलेश्वर नजर आए थे.
अखिलेश और खरगे के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है
Source: IOCL





















