अखिलेश और खरगे के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा चीफ अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. सीएम ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भी टिप्पणी की है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों नेता महाकुंभ को लेकर झूठ फैला रहे हैं.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है. यह लोग पहले दिन से चाहते थे की महाकुंभ में कोई अनहोनी हो. संसद में खरगे जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सनातन धर्म के खिलाफ है यह लोग सनातन के खिलाफ हैं. सरकार ने सभी घायलों का उचित इलाज कराया है.
नेहरू से मनमोहन तक… संसद में अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाया आईना, इन तीन बयानों की हो रही चर्चा
सपा चीफ झूठ का रिकॉर्ड बना रहे- सीएम योगी आदित्यनाथ
अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा चीफ झूठ का रिकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश का चरित्र सनातन विरोधी है महाकुंभ की घटना पर शरारती तत्व झूठ फैला रहे हैं. यूपी के सीएम ने कहा कि महाकुंभ पर खरगे का बयान झूठ फैलाने वाला है. सीएम ने दावा किया कि शरारती तत्व चाह रहे थे कि घटना और ज्यादा बड़ी हो जाए.
देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि निंदनीय भी है और शर्मनाक भी है... pic.twitter.com/IhtTEcLVhy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2025
उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं में सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने की होड़ लगी हुई है की कौन कितनी ज्यादा सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करे. सीएम ने कहा कि संसद में जो इन्होंने बयान दिया है यह इनकी सनातन धर्म विरोधी चरित्र को दिखाता है और यह बताता है की यह सनातन धर्म से कितनी नफरत करते हैं. महाकुंभ पर इनकी गिद्ध दृष्टि लगी हुई थी.
सीएम ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे लोग 12 बजे उठने वाले लोग हैं. इनके कार्यालय जैसा वक्तव्य बना कर देते हैं, यह वही पढ़ते हैं. यह लीडर नहीं रीडर हैं. यह अपनी जग हंसाई कराते हैं. अभी तक प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 38 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है.
मौनी अमावस्या के दिन घटी घटना पर सीएम योगी ने कहा कि 29 जनवरी को जो घटना हुई है हम उसकी तह तक जायेंगे और जो लोग भी इसके जिम्मेदार होंगे उनको किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा. आपने बीते सालों में यूपी में अपराधियों का हश्र क्या हो रहा है यह देख ही रहे होंगे.
Source: IOCL





















