मैनपुरी से डिंपल, कन्नौज से अखिलेश, आजमगढ़ से धर्मेंद्र, फिरोजाबाद से अक्षय, बदायूं से आदित्य ने ली शपथ
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश याजव, धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, अक्षय यादव और आदित्य यादव ने शपथ ली. इस दौरान सभी ने संविधान कि किताब साथ रखी.

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज से निचले सदन के सदस्य निर्वाचित हुए हैं. शपथ लेते समय उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी.
अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने शपथ ली. इसके अलावा आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य ने शपथ ली.
उनके साथ ही मुजफ्फरनगर से सपा सांसद महेंद्र मलिक, कैराना से पार्टी सांसद इकरा चौधरी, फिरोजाबाद से पार्टी के लोकसभा सदस्य अक्षय यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव और सपा के कई अन्य सांसदों ने शपथ ली.
उत्तर प्रदेश के नगीना से निर्वाचित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली.
विकास दुबे और उसके गिरोह की संपत्तियां जब्त करेगा ED, अब तक हो चुकी है 10 करोड़ की जब्ती
शपथ के बाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने कहा कि आज भी हमारे लोगों को सम्मान नहीं मिला है, आज भी हमारे लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, इस सरकार ने हमें दिया है. हम सत्ता को अहंकारी नहीं होने देंगे. मैं अपनी पार्टी का इकलौता सांसद हूं अपनी बात रखूंगा. इतनी जोर से भाषण देंगे कि जो हमारे अधिकार छीनना चाहता है उसे कान तक जाए. स्पीकर कोई भी बने, वो बने जो सभी सांसदों को समान समय दे. मैंने पहले भी कहा था कि संसद का समय बढ़ाना चाहिए ताकि लोगों की बात रखने का समय मिले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























