Noida News: नोएडा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बाइक सवार बदमाश को एनकाउंटर में किया घायल
Noida News: यूपी के नोएडा में पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें गोली लगने बदमाश घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

नोएडा पुलिस लगातार बदमाशों पर अपना शिकंजा कसे हुए है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं, एक बार नोएडा पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में दबोच लिया है, लेकिन बदमाश को गोली लगी है जिससे वो घायल है.
सेंट्रल नोएडा के थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच चौगानपुर गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल बदमाश ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और बाइक सवार बदमाश के पैर लग गई. वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा.
गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान मोहित उर्फ लगड़ा पुत्र कल्लू के रूप हुई है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस चौगानपुर गोलचक्कर के पास चैकिंग कर रही थी तभी सामने से मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया.
पुलिस ने बदमाश को रुकने के लिए इशाा दिया दिया गया था लेकिन वह नहीं रुका बल्कि मोटर साइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर घेर लिया. बदमाश के न रुकने के बाद पुलिस लगातार पीछा करती रही. जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर ही हमला कर दिया जिसका जवाब पुलिस ने भी गोली चलाकर दिया जिसमें बदमाश घायल हो गया है.
बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग
अपने आप का घिरता देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम फायर कर भागने का प्रयास किया, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. सेंट्रल नोएडा की डीसीपी ने बताया कि मोहित उर्फ लगड़ा पुत्र कल्लू शातिर किस्म अपराधी है उसके ऊपर अलग-अलग स्थान में 16 मुकदमे दर्ज है मोहित उर्फ लगड़ा के कब्जे से एक मोबाईल फोन, तमंचा, कारतूस चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुयी है. घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























