UP Nikay Chunav 2023: 'जनता सब समझ रही है बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है...', निकाय चुनावों को लेकर बोले सपा विधायक प्रदीप यादव
UP Nikay Chunav 2023 Results: समाजवादी पार्टी के दिबियापुर विधानसभा से विधायक प्रदीप यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मतगणना के दौरान मनमानी की और तीन बार रिकाउंटिंग कराई.

UP Nikay Chunav 2023 Results: औरैया जिले में इस बार नगर निकाय चुनाव दिलचस्प देखने को मिला जहां सपा ने नगर पालिका में पहली बार ऐतिहासिक जीत हासिल की. पहली बार किसी प्रत्याशी को लगभग 7 हजार वोट से इस नगर पालिका में जीत मिली तो वहीं सपा को जिले में दो और बीजेपी को दो सीट के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की. इस दौरान एबीपी गंगा से बात चीत में सपा के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कई नगर पंचायत सीट सपा जीतती लेकिन बीजेपी की मनमानी साफ देखी जा सकती है.
प्रदीप यादव ने कहा कि अटसू सीट पर सपा की ही प्रत्याशी जीत रही थीं लेकिन बीजेपी तीन तीन बार रीकाउंटिंग करते हुए जबरन सीट बीजेपी को जीत दिलाने में लगी हुई थी. अजीतमल की सीट जीतने के बाद हरा दिया. जनता सब समझ रही है बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.औरैया जिले में एक नगर पालिका और 6 नगर पंचायत सीट पर इस बार बीजेपी और सपा ने बराबर सीटें हासिल की है जबकि दलों से बागी हुए नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
भारी मशक्कत के बाद भी मिली हार!
इस दौरान इकलौती नगर पालिका सीट सपा के हाथों में चली गई. जबकि इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने रैलियों के साथ साथ रोड शो भी किया. लेकिन नतीजा सपा के पक्ष में आ गया जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. सपा से अनूप गुप्ता को इस सीट से 17786 वोट मिले तो वहीं दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी लालजी शुक्ला को 10487 वोट मिले जबकि बीजेपी से प्रत्याशी राजकुमार दुबे को करारी हार के साथ तीसरे स्थान पर 9910 वोट मिले और सपा करीब 7301 वोट से जीत गई.
'BJP ने तीन बार कराई रिकाउंटिंग'
इधर समाजवादी पार्टी के दिबियापुर विधानसभा से विधायक प्रदीप यादव ने समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर औरैया की नगर पालिका की जनता के साथ साथ औरैया की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है जो औरैया के लोगों ने पहली बार सपा को दिलाई है. हालांकि बीजेपी के मनमानी साफ तौर से देखी जा रही है जहां अजीतमल की सीट सपा जीत रही थी लेकिन मनमानी करते हुए उस सीट को बीजेपी ने जीता जबकि अटसू नगर पंचायत की सीट हमारा ही निर्दलीय प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहा था लेकिन उसकी रीकाउंटिंग कराई गई उसमें भी जीत मिली और फिर तीसरी बार भी रिकाउंटिंग कर भाई गई. बीजेपी की हार साफ देखी जा रही है और जनता सब जानती है इसलिए 2024 में अलग ही तस्वीर देखने को मिलेगी.
औरैया नगर पालिका से तीन बार हार के बाद प्रत्याशी का संघर्ष जारी रहा और प्रत्याशी के साथ साथ पहली बार सपा से भी नगर पालिका अध्यक्ष को जीत मिली. सपा से प्रत्याशी अनूप गुप्ता को ऐतिहासिक जीत मिली जिसके बाद उन्होंने जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो समस्या और जो वादे किए गए थे वे उन्हें पूरा करेंगे. औरैया में सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है उसे पहले पूरा किया जाएगा.
सपा और बीजेपी की इस हार-जीत में 2024 की तस्वीर साफ
वहीं अगर औरैया जिले की बात की जाए तो जिले में सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी नगर पंचायत और नगर पालिका में उतारे थे लेकिन यहां सपा और बीजेपी ने जीत हासिल की लेकिन बसपा और कांग्रेस जैसे दलों की पार्टियों ने जीत नहीं मिली.जबकि बसपा से कई बागी नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ा तो कई बीजेपी से भी बागी होकर नेताओं ने भी चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. सपा और बीजेपी की इस हार-जीत में 2024 की तस्वीरें भी साफ दिखाई पड़ने लगी है जहां सपा में शिवपाल यादव की मेहनत का रंग दिखाई दिया जबकि नगर पालिका सीट को जिताने के लिए बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: मेयर की 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, 8 पर जमानत जब्त, इस सीट पर बची AIMIM की लाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























