Lucknow News: कुत्तों को लेकर SOP जारी, विदेशी कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य, देसी कुत्तों के लिए मिलेगी छूट
Dog Attack: नगर विकास विभाग की ओर से जारी एसओपी में कहा गया है कि जो लोग विदेशी नस्ल का कुत्ता पालते हैं उन्हें पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. साथ ही नियमित टीकाकरण की जानकारी भी देनी होगी.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कुत्तों की हमलों (Dog Attack) की घटनाएं हुई हैं उसे लेकर नगर विकास विभाग सतर्क हो गया है. विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में खासतौर से कुत्तों और आवारा पशुओं को लेकर एक एसओपी (SOP) जारी किया गया है. इसके तहत साफ तौर पर ये निर्देश दिया गया है कि अगर कोई विदेशी नस्ल का कुत्ता पालता है तो उसका पंजीकरण (Dog Ragistration) अनिवार्य है. इसके साथ ही उक्त शख्स को इस बात की भी जानकारी देनी होगी उसका नियमित तरीके से वैक्सीनेशन (Vaccination) हुआ है या नहीं.
नगर विकास विभाग प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इस सिलसिले में प्रदेश के सभी नगर आयुक्त और समस्त अधिशासी अधिकारियों को ये एसओपी भेज दी है. इस एसओपी में साफ तौर पर ये निर्देश दिया गया है कि जो लोग अपने घरों में विदेशी नस्ल का कुत्ता पालते हैं उन्हें उसका पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. साथ ही साथ यह भी उन्हें बताना होगा कि उस कुत्ते का टीकाकरण नियमित हो रहा है और उसका प्रमाण पत्र भी देना होगा.
नगर विकास विभाग ने जारी किया एसओपी
इसके साथ ही देसी नस्ल के कुत्तों को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है. इसके तहत देसी कुत्तों को अथवा पशु आश्रय केंद्र से जानवरों को गोद लेने वालों को नगर निकाय में रजिस्ट्रेशन में छूट दी जाए और अगर वहां पर नसबंदी सेंटर है तो उस जानवर का टीकाकरण भी निशुल्क किया जाएगा. सरकार आवारा पशुओं को पालतू बनाने के लिए लोगों को जागरुक करने की भी तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकारी भवनों में पेंटिंग और होर्डिंग के जरिए लोगों को आवारा पशुओं को गोद लेने के लिए जागरुक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Watch: सपा में क्या होगा शिवपाल सिंह यादव का रोल, खुलकर दिया जवाब, अपने इस फैसले को बताया अंतिम
Source: IOCL






















