NCR से बाहर हो जाएंगे शामली और मुजफ्फरनगर? इकरा हसन की मांग से उठी हलचल
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित कैराना से लोकसभा सांसद इकरा हसन ने पश्चिमी यूपी के दो जिलों को NCR यानी नेशनल कैप्टल रीजन से बाहर करने की मांग की है.

iqra Hasan News: उत्तर प्रदेश स्थित कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. उन्होंने एनसीआर यानी नेशनल कैप्टल रीजन में आने वाले यूपी के दो जिलों को बाहर करने की मांग की है. संसद में बजट पर चर्चा के दौरान इकरा हसन ने यह मांग की. सपा सांसद के इस मांग से सियासी हलचल बढ़ गई है.
इकरा ने लोकसभा में कहा कि जनपद शामली व मुजफ्फरनगर को एनसीआर में तो शामिल किया गया है परंतु वहां पर कोई विकास नहीं हुआ तथा उसको कोई भी लाभ नहीं मिला है वहां के लोग सिर्फ प्रदूषण के बाध्यकारी नियमों से परेशान हैं. इसलिए दोनों जनपदों को एनसीआर की सीमा से बाहर किया जाना चाहिए.
इसके अलावा सांसद ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार से आग्रह किया कि सांसद क्षेत्रीय विकास निधि को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये किया जाए या फिर इसे खत्म कर दिया जाए. उन्होंने सदन में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग उठाई.
यूपी में C फॉर कैट, ग से गमला का जमाना गया? किताबों में होगा बड़ा बदलाव!
इकरा ने की सांसद निधि बढ़ाने की मांग
कैराना से लोकसभा सदस्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधायकों की निधि भी पांच करोड़ रुपये वार्षिक है और सांसद निधि भी पांच करोड़ रुपये है. इकरा ने कहा, 'मेरी मांग है कि सांसद निधि को 25 करोड़ रुपये किया जाए या इसे खत्म किया जाए.' सपा सांसद ने यह दावा भी किया कि यह बजट भविष्य के निर्माण से ज्यादा सुर्खियां बटोरने का प्रयास है.
उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय वालों को राहत दी गई है, लेकिन बड़ी आबादी को छोड़ दिया गया. इकरा ने आरोप लगाया कि यह समावेशी बजट नहीं है तथा बेरोजगारी को दूर करने के लिए इसमें कोई दिशा नहीं है. (पीटीआई इनपुट के साथ)
टॉप हेडलाइंस

