Kanpur News: मंत्री अनिल राजभर ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, नाराज ग्रामीण बोले- सिर्फ खानापूर्ति हो रही है
Kanpur News: यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने आज कानपुर देहात के यमुना किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों का हाल लिया और राहत सामग्री का वितरण किया.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी मंत्रियों को साफ निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें. वहां के हालात और राहत कार्यों का जायजा लें. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने आज कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के यमुना (Yamuna) किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ (Flood) पीड़ितों को राशन सामग्री का वितरण किया. उनके साथ कई बड़े अधिकारी भी नजर आए.
मंत्री अनिल राजभर का बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा
कानपुर देहात के भोगनी तहसील से होकर गुजरने वाली यमुना में आई बाढ़ की वजह से किनारे बसे कई गांव बर्बाद हो गए हैं. किसानों का सबकुछ बर्बाद हो गया है. किसी के घर पानी में ढह गए तो सैकड़ों बीघा खेत भी जलमग्न हो गए. जिन सड़कों पर कभी गाडियां और इंसान चलते थे, अब वहां बाढ़ का पानी उतरने की वजह से कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है. ऐसे में सरकार ने अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक को ऐसे क्षेत्रों के निरीक्षण और राहत के लिए मैदान में उतार दिया है.
बाढ़ पीड़ितों का मुहैया कराई राहत सामग्री
यूपी के मंत्री अनिल राजभर आज कानपुर देहात के डिडौलिया गांव में पहुंचे यहां पर उन्होंने बाढ़ के हालात का निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी. मंत्री को देखकर लोगों ने भी अपनी सारी समस्याएं उनके सामने खोलकर रख दी, जिसके बाद राजभर ने अधिकारियों को उनकी सहायता के निर्देश दिए. वहीं राजभर के दौरे के दौरान कुछ ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि ये कार्यक्रम सिर्फ खानापूर्ति की तरह किया जा रहा है. सहायता के नाम पर कुछ लोगों को राशन दिया जा रहा है और बहुत से लोग अभी भी सरकार की ओर से मिलने वाली राहत सामग्री से महरूम हैं.
UP News: यूपी बीजेपी के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे से मिले ये संकेत
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरान करने के बाद अनिल राजभर ने मीडिया से भी बात की और कहा कि सरकार गरीबों के साथ है. बाढ़ के चलते सरकार ने मुफ्त राशन खूब बांटा है. जहां भी बाढ़ ने तबाही मचाई है वहां भी राशन बांटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























