Gorakhpur News: यशोदा कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
गोरखपुर के चाइना बाजार के नाम से मशहुर यशोदा काम्प्लेक्स में मंगलवार के दोपहर लगभग तीन बजे भीषण आग लग गई. आग के कारण दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

UP News: गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज के चाइना बाजार यशोदा काम्प्लेक्स की एक दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आंशिक आग, हीट और धुएं से 6-7 आसपास की दुकानों में भी नुकसान हुआ है. आग से एक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. जबकि आसपास की दुकान के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. अनुमान है कि कुल 50 से 60 लाख रुपए का मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज के साथ अन्य सामान जलकर और हीट से पिघलकर बर्बाद हो गया है.
दोपहर में हुई घटना
गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के यशोदा काम्प्लेक्स की संजय मोबाइल के नाम से रिपेयरिंग की दुकान में दोपहर 3 बजे के आसपास शार्ट सर्किट से आग लग गई. मंगलवार की बंदी होने की वजह से आग लगने की जानकारी देर से हुई. मंगलवार को यशोदा काम्प्लेक्स की सभी दुकानें बंद रही है. दुकान के मालिक कमलेश गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. उनके सामने वाले दुकानदार ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है. इसके बाद वे आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर उठाया तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ियां 20 मिनट में मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया.
50-60 लाख का हुआ है नुकसान
दुकानदार आकाश शाह ने बताया कि शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई. इसके बाद आग की लपट पूरे काम्प्लेक्स में फैल गई. मंगलवार की बंदी होने की वजह से उन लोगों की दुकानें बंद रही हैं. अब वे लोग अपनी दुकानें खोलने जा रहे हैं. इसके बाद धुंआ और आग का पता चल पाएगा. इस काम्प्लेक्स में 14 दुकानें हैं. इसे चाइना मार्केट भी बोलते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें कम से कम 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस कटरे में कुल 14 दुकानें हैं.
फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
गोरखपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि चाइना मार्केट कहे जाने वाले यशोदा काम्प्लेक्स की एक दुकान में आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड के वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे. चंद्रा मोबाइल के नाम से दुकान में आग लगी थी. फायर बिग्रेड के तीन वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भीषण आग की वजह से आसपास की दुकानों में भी हीट की वजह से नुकसान हुआ है. आग की लपटों के बीच से उठ रहे काले धुंए से पूरा काम्प्लेक्स भर गया. इस बीच काम्प्लेक्स के अंदर फंसे कुछ लोगों को भी वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग को एक ही दुकान में आग को सीमित कर दिया गया. त्वरित कार्रवाई से आग बढ़ने से रोक दिया गया. काफी धुंआ और हीट की वजह से आग लगने के कारण और क्षति का आकलन नहीं किया जा सकता है.
Source: IOCL






















