गूगल मैप के सर्च में डाला बिहार के गांव का नाम, पहुंच गया रेलवे ट्रैक, मालगाड़ी से भिड़ने वाली थी गाड़ी तभी...
गोरखपुर के डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन और जगतबेला स्टेशन के बीच गोपालपुर गांव के पास सोमवार 7 अप्रैल की देर रात मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया.

Gorakhpur News: अनजान जगह और शहर में आप भी गूगल मैप का सहारा ले रहे हैं, तो गलती न करें. सावधानी बरतें. ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. गोरखपुर में भी लापरवाही का ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बिहार से गोरखपुर पार्टी करने आए शख्स ने सर्च में अपने गांव गोपालपुर का नाम डाल दिया. गूगल मैप ने गोरखपुर के गोपालपुर गांव का नजदीक का डेस्टिनेशन सर्च कर रात एक बजे उसे कार सहित रेलवे ट्रैक पर पहुंचा दिया.
जब तक माजरा उसे समझ में आता उसकी कार रेलवे ट्रैक पर फंस चुकी थी. इसी बीच गोरखपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया. इसके बाद पहुंची आरपीएफ टीम ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में ले लिया. हालांकि न्यायलय में पेश करने के बाद उसे जमानत मिल गई.
गोरखपुर के डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन और जगतबेला स्टेशन के बीच गोपालपुर गांव के पास सोमवार 7 अप्रैल की देर रात मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. बिहार के गोपालगंज के गोपालपुर का रहने वाला आदर्श राय पुत्र भुवनेश्वर राय सोमवार को गोरखपुर पार्टी में सम्मिलित होने के लिए आया था. हुंडई वैन्यू कार से देर रात 1 बजे वापस जाते समय उसने गलती से बिहार के अपने गांव गोपालपुर को गूगल मैप पर सर्च कर लिया. गूगल मैप ने गोरखपुर के गोपालपुर गांव के डेस्टिनेशन को सर्च कर उसे डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचा दिया.
यूपी के इस जिले को मिलेगा 3,880 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं का तोहफा, होंगे ये जरूरी काम
गोरखपुर की ओर से डाउन टैंकर मालगाड़ी तेज गति में आ रही थी. लोको पायलट ने ट्रैक पर कार को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया. लोको पायलट की सूझबूझ से जहां बड़ा हादसा टल गया, तो वहीं कार चालक की जान भी बच गई. कार का बैक मिरर हल्का क्षतिग्रस्त हुआ है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद से पूछताछ में आदर्श ने बताया कि उसने मोबाइल पर गूगल मैप में गलती से बिहार के गोपालगंज का गोपालपुर गांव का एड्रेस डाल दिया था. गूगल मैप ने वहां का ऐड्रेस लेने की बजाय गोरखपुर में डोमिनगढ़ क्षेत्र का गोपालपुर को सर्च कर लिया. मैप द्वारा बताए गए रास्ते पर वह कार लेकर चल पड़ा. मैप ने रास्ता बताते हुए कार को डोमिनगढ़ बंधे के पास पहुंचा दिया. यहां रेल ट्रैक होने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और ट्रैक को पार करने की कोशिश करने लगा. अभी वह कुछ और कर पाता कि कार का अगला पहिया ट्रैक के बेलास्ट में फंस गया.
रेलवे ट्रैक पर कार के फंसने की सूचना मिली
गोरखपुर आरपीएफ के प्रभारी दशरथ प्रसाद ने बताया कि सोमवार 7 अप्रैल की देर रात 1 बजे के करीब डोमिनगढ़-जगतबेला रेलवे स्टेशन के पास OHE pole number 509/44 पर रेलवे ट्रैक पर कार के फंसने की सूचना मिली.
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हुंडई वैन्यू नंबर BR 01 HQ 4957 के चालक आदर्श राय पुत्र भुवनेश्वर राय निवासी ग्राम गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार कार लेकर ट्रैक पार कर रहा था. कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया. वहां से उसे जमानत मिल गई है.
आरपीएफ प्रभारी दशरथ प्रसाद ने बताया कि जब आरपीएफ टीम वहां पर पहुंची, तो मालगाड़ी का इंजन कार में सट गया था. इसके बावजूद युवक कार से बाहर नहीं निकला था. युवक आदर्श ने पूछताछ में बताया कि वो सोमवार को दोस्तो के साथ पार्टी करने आया था. प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक का मेडिकल कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्ट हो पाएगा कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं.
उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. रेलवे ट्रैक के बेलास्ट में कार का पहिया फंस जाने की वजह से मालगाड़ी करीब 55 मिनट डाउन लाइन पर खड़ी रही. आरपीएफ टीम ने कार को जैसे-जैसे बेलास्ट से हटाकर किनारे किया तब जाकर 2 बजे मालगाड़ी गोरखपुर की तरफ रवाना हुई.
टॉप हेडलाइंस

