घर-घर सिंदूर बांटेगी बीजेपी? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कर दी तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक खबर के जरिए दावा किया जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी घर-घर सिंदूर बांटेगी. अब इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान जारी किया है.

UP Politics: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी घर-घर सिंदूर बांटेगी. अब इस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है. विपक्ष ओछी हरकत कर रहा है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर केशव ने लिखा- भाजपा और डबल इंजन सरकार की घर-घर सिंदूर बाँटने की कोई योजना ही नहीं है. फिर भी कांग्रेस और विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. विपक्ष ओछी हरकत से बाज आए.
बलिया में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर फोन की रोशनी में हुआ 4 महिलाओं का प्रसव, जांच के मिले आदेश
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी स्पष्ट किया था कि ऐसी खबरें फेक हैं और इनका कोई आधार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी की ऐसी कोई योजना नहीं है.
शिवसेना ने बोला था जुबानी हमला
उधर, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर राजनीतिक लाभ अर्जित करने का आरोप लगाया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस ऑपरेशन को हमारे जवानों ने अंजाम दिया, लेकिन यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री लगातार इसका राजनीतिक लाभ पाने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि कहीं पर सिंदूर यात्रा निकाली जा रही है, तो कहीं कहा जा रहा है कि अब 'ऑपरेशन बंगला' का समय आ चुका है. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका जवाब दे दिया.
संजय राउत ने कहा था कि अगर आप कहीं पर जाकर चुनावी यात्रा निकाल रहे हैं, तो बेशक निकालिए, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कम से कम ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ तो प्राप्त करने की कोशिश मत कीजिए. आखिर आप यह सब करके क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं? आपको इससे कुछ भी मिलने वाला नहीं है.उन्होंने कहा कि सिंदूर बहुत पवित्र है जिसे एक पति अपनी पत्नी की मांग में भरता है. लेकिन आप लोगों ने तो हद ही कर दी. आप लोग अपने कार्यकर्ताओं को महिलाओं के बीच में सिंदूर बांटने के लिए भेज रहे हैं. आप लोग ऐसा करके सिंदूर का अपमान कर रहे हैं.
Source: IOCL






















