बलिया में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर फोन की रोशनी में हुआ 4 महिलाओं का प्रसव, जांच के मिले आदेश
UP News: प्रदेश के बलिया जिले के बेरूआरबारी स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर 4 महिलाओं का प्रसव फोन की रोशनी में किया गया. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले में जांच के लिए टीम गाठित की है.

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बेरूआरबारी स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर चार महिलाओं का प्रसव मोबाइल फोन की रोशनी में कराने का मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मन ने शुक्रवार को बताया कि समाचार माध्यमों के जरिए ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि बेरूआरबारी स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार की रात स्वास्थ्य केंद्र में चार गर्भवती महिलाओं का प्रसव मोबाइल फोन की रोशनी में कराया गया. डॉक्टर संजीव वर्मन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच समिति गठित की
डॉक्टर संजीव वर्मन ने बताया कि ऐसा पता चला है कि जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित बेरूआरबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विद्युत ट्रांसफार्मर तीन दिन पहले जल जाने के कारण ऐसा किया गया. हालांकि स्वास्थ्य केंद्र पर जेनरेटर और डीजल उपलब्ध था. उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है.
वर्मन ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद तत्काल दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. खबरों के अनुसार सोमवार की रात नीतू देवी, मंजू देवी, पिंकी देवी और रजिया खातून का प्रसव मोबाइल फोन की रोशनी में कराया गया. ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसे लापरवाही करार दिया है. प्रदेश में ज्यादातर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहाल है. जिसपर सुधार की अतयंत आवश्यकता है. फिलहाल जिन 4 महिलाओं का फोन की रोशनी में प्रसव हुआ है, उनके बच्चे पूरी तरह से स्वास्थ्य है. हालांकि इस तरह की खबर स्वास्थ्य जगत की चरमराई व्यवस्था का पोल खोलता है.
यह भी पढ़ें- गौरव गर्ग की शिकायत पर योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ इन 7 धाराओं में FIR, अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















