एक्सप्लोरर
Agra News: रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के बाद सुरक्षा को लेकर जीआरपी का फुलप्रूफ प्लान, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
Agra News: पिछले दिनों मथुरा रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी होने की घटना को देखते हुए आगरा में जीआरपी ने विशेष अभियान चलाया. जिसके तहत मां-बाप के साथ बच्चों को भी जागरुक किया गया.

आगरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरुक करती जीआरपी
Agra News: पिछले दिनों मथुरा (Mathura), मेरठ (Meerut) समेत अन्य रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर बच्चा चोरी की घटनाएं जिस तरह से सामने आई हैं उसके बाद रेलवे संसाधनों की जिम्मेदारी संभाल रही जीआरपी पहले से काफी ज्यादा सतर्क हो गई है. इसी क्रम में एसपी जीआरपी आगरा अनुभाग, मोहम्मद मुश्ताक (GRP Agra) के नेतृत्व में एक अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. इसके लिए एक तरफ जहां सीसीटीवी (CCTV) कैमरों से प्लेटफार्म पर निगरानी बढ़ा दी गई है तो वहीं एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर विशेष नजर रखी जा रही है.
आगरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर विशेष अभियान चलाया गया. जीआरपी के साथ आरपीएफ के पुलिसकर्मी भी मुसाफिरों को समझाते नजर आए कि प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर कैसे अपने बच्चों पर विशेष नजर रखनी है. जीआरपी ने इसको लेकर मां-बाप के साथ ही बच्चों को भी पैंपलेट वितरित किए. वहीं पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए भी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को इस बाबत सतर्क किया गया.
यात्रियों को जागरुक किया गया
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने इस अभियान को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि आरपीएफ और सिविल पुलिस से समन्वय बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हमने DCRB से भी डेटा लिया है कि कब-कब बच्चे चोरी हुए हैं साथ ही हमारा विशेष जोर नाबालिग बच्चों की बरामदगी का है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मथुरा में हुई बच्चा चोरी की घटना पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में 9 लोगों को जेल भेजा है और गैंगस्टर में कार्रवाई की जा रही है.
एसपी जीआरपी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं की तह तक जाने के लिए SIT गठित की गई है. उन अपराधियों का दोबारा से सत्यापन किया जा रहा है जो इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं. इसके साथ ही 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत 343 बच्चे भी अभी तक परिजनों को सुपुर्द किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















