'जिन्हें रंग से परहेज वो घर नहीं देश छोड़कर चले जाएं', होली से पहले योगी के मंत्री की दो टूक
Holi 2025: कैबिनेट मंत्री ने कहा घर पर रंग कैसे लगाओगे, रंग का कारोबार कैसे करोगे. सबसे ज्यादा रंग के कारोबार तो वहीं लोग करते हैं. कुछ लोगों के मन में जहर घोलकर उनको बहकाया जा रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं का खूब उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि वे सभी को होली की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जुमा में भी लोग गले मिलते हैं और होली में भी लोग गले मिलते हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दोनों गले मिलने का त्योहार है. कुछ ऐसे राजनेता है, जो गले नहीं मिलने देना चाहते हैं. वो उसमें जहर घोलते हैं. उन्होंने कहा कि विशेष वर्ग के लोग सबसे अधिक रंग का इस्तेमाल करते हैं. वे घर रंगते हैं, रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं. कुछ लोगों के मन में जहर घोलकर उन्हें बहकाया जा रहा है. वे भी इसी देश के नागरिक हैं. जिन्हें रंग से परहेज है, वो घर नहीं, देश छोड़कर चला जाए.
यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने गोरखपुर के पादरी बाजार स्थित आवास पर बुधवार को कार्यकर्ताओं के होली मिलन समारोह का आयोजन किया. कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने इस दौरान कहा कि आज होली का त्योहार है. जुमा में भी लोग गले मिलते हैं और होली मनाने वाले भी गले मिलते हैं. दोनों गले मिलने का त्योहार है. एक-दूसरे के साथ खुशी बांटने का त्योहार है. कुछ ऐसे राजनेता हैं, जो गले नहीं मिलने देना चाहते हैं. उसमें जहर घोलते हैं, उन लोगों के लिए संदेश है. जिस विशेष वर्ग की बात कर रहे हैं, वे चाहते हैं कि खुशी के साथ उनका भी त्योहार मने और मनेगा भी.
रंग से तो वो वर्ग कभी परहेज करता ही नहीं- संजय निषाद
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि कितना रंग वो विशेष वर्ग भी इस्तेमाल करता है. कपड़ा रंगता है. घर रंगता है. रंग-बिरंगे कपड़े पहनता है. रंग से तो वो वर्ग कभी परहेज करता ही नहीं है, लेकिन ये नेता हैं जो रंग है उसमें एक तरह का जहर घोल रहे हैं. आज विपक्ष जो आवाज उठा रहा है, कुछ लोग जो ये कहते हैं कि रंग लगने से उनका धर्म नष्ट हो गया, तो रंग-बिरंगे कपड़े कैसे पहन सकते हो.
उन्होंने कहा कि घर पर रंग कैसे लगाओगे, रंग का कारोबार कैसे करोगे. सबसे ज्यादा रंग के कारोबार तो वहीं लोग करते हैं. कुछ लोगों के मन में जहर घोलकर उनको बहकाया जा रहा है. वे तो कहते हैं कि हर वर्ग के लोग बिना भेदभाव के त्योहार मनाएं. विपक्ष गरीबी बढ़ाता है. गरीबी में अनाज, मकान और इलाज हम दे रहे हैं. वे भी इसी देश के नागरिक हैं. जिसको रंग से परहेज हो, वो घर नहीं देश छोड़कर चला जाए.
विपक्ष भी खुशहाली चाहता है- संजय निषाद
वहीं अखिलेश यादव और विपक्ष को होली की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी मिठाई भेजी है. जितने पक्ष-विपक्ष के लोग हैं, उन्होंने सबको मिठाई भेजी है. विपक्ष भी खुशहाली चाहता है. वो भी आवाज उठाता है. विधानसभा और लोकसभा में जनता की आवाज इसीलिए बनता है. ताकि देश में खुशहाली आए. वे भी खुशहाली लाना चाहते हैं, तो होली तो खुशहाली का त्योहार है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खुशहाली बांटकर रहें. आगे बढ़ें. विपक्ष तो मार्गदर्शक होता है. वो हमारी कमी को उजागर करता है. तो हम उन कमियों को दूर कर आगे बढ़ते हैं. यही तो एनडीए राज है. उनकी बात संवैधानिक है, तो उसे सही कर जनता के हित में लागू करते हैं. इसलिए उन्हें विशेष रूप से बधाई देते हैं.
भारतीय सभ्यता में त्योहार खुशहाली बांटने के लिए आता है
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस देश में अर्थव्यवस्था सुधरती है, तो खुशहाली खुद आ जाती है. भारतीय सभ्यता में त्योहार खुशहाली बांटने के लिए आता है. हमारा सौभाग्य है कि हम हर त्योहार में एक-दूसरे से गले मिलते हैं. निषाद पार्टी और मछुआ समाज के लोग पहली बार भगवान राम का 500 साल बाद जो मंदिर बना उसमें निषादराज का योगदान रहा.
भव्य दिव्य जो कुंभ हुआ वो हमारे निषाद समाज और गंगा पुत्रों का सौभाग्य
कैबिनेट मंत्री ने कहा हम लोग सौभाग्यशाली है. 14 बरस भगवान राम को लगा था. 14 बरस हो गया जंगल से मंगल होने में जहां प्रयागराज में 56 फुट की भगवान राम की मंदिर में मूर्ति लगवाए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसका उद्घाटन किया. भव्य दिव्य जो कुंभ हुआ है, वो हमारे निषाद समाज और गंगा पुत्रों का सौभाग्य है. कई देशों की आबादी मिला ली जाए, तो भी उतनी नहीं है. 67 करोड़ लोग आए और आशीर्वचन देकर चले गए.
महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने भरा रेलवे का खजाना, 200 करोड़ रुपये के बिके टिकट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























