Lok Sabha Election 2024: 'पूरे ब्रह्मांड में इतना झूठ कोई नहीं बोला होगा जितना BJP ने बोला'- अखिलेश यादव
Lok Sabha Election 2024: सपा प्रमुख ने कहा कि CM अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने से BJP की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. सरकार जो चाहे कर सकती है यह तो साबित हो गया है.

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं, साथ ही बड़े-बड़े आरोप भी लगा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की चिंता यह है कि वह जा रही है.
सपा प्रमुख ने मीडिया कर्मी से कहा कि आज की खबर तो आप जानते होंगे ना हम लोग दिल्ली आ रहे हैं और प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर जा रहे हैं तो सोचिए वह पहले से हो रखा है कि दिल्ली कौन आ रहा है दिल्ली से बाहर कौन जा रहा है आज की तारीख में. जहां तक करप्शन की बात है एक लंबी सूची है.
VIDEO | "BJP is worried that it is going (out of power). While we (opposition leaders) are coming to Delhi today, the PM is going out of Delhi. This shows that who is going out (of power)," says Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) on INDIA bloc's 'Save… pic.twitter.com/yu7IwtMsnB
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2024
'पूरे ब्रह्मांड में इतना झूठ कोई नहीं बोला'
उन्होंने कहा कि हमें कोई चंदा नहीं दिया आपको चंदा क्यों नहीं मिला. यह नया अविष्कार हुआ है कि ED, CBI, और Income Tax को लगाईए और जितना चाहो उतना चंदा वसूल लो. उन्होंने आगे कहा कि अगर हम आंकड़े निकालें तो तो पूरे ब्रह्मांड में इतना झूठ कोई नहीं बोला होगा जितना भारतीय जनता पार्टी ने ब्रह्मांड में झूठ बोला है.
"ब्रह्मांड में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला होगा जितना भाजपा ने बोला। अरविंद केजरीवाल जी को अरेस्ट करने से भारतीय जनता पार्टी की पूरी दुनिया में थू थू हो रही है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 31, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, दिल्ली pic.twitter.com/Wf6tm3XfLl
'BJP की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है'
मीडिया ने जब उन से सवाल पूछा कि जिस तरह से सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है उसको लेकर आप क्या कहेंगे इस पर उन्होंने कहा, "सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने से भारतीय जनता पार्टी की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. सरकार जो चाहे कर सकती है यह तो साबित हो गया है ना की हेमंत सोरेन जेल चले गए, अरविंद केजरीवाल जेल चले गए."
'BJP उत्तर प्रदेश में लूट कर रही है'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा, "अगर विपक्ष के सभी लोगों पर आरोप है, और भारतीय जनता पार्टी जो उत्तर प्रदेश में लूट कर रही है, जिस तरीके से प्रदेश में भ्रष्टाचार कर रही है, क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं होगी." उन्होंने कहा कि आज ही के दिन बीजेपी के विधायक के परिवार से महिला सदस्य के साथ पुलिस ने छेड़खानी की है, वह विधायक धरने पर बैठे हैं, बीजेपी इसको लेकर क्या कहेगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में बन रही तीसरे मोर्चे की तस्वीर, असदउद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल करेंगे एलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















