UP Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में सबसे ज्यादा BSP के दागी उम्मीदवार, जानें सपा और BJP समेत इन पार्टियों का हाल
UP Lok Sabha Election First Phase: यूपी लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 28 उम्मीदवार दागी है. जो सपा, बसपा, बीजेपी समेत तमाम दलों से हैं.

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आठ सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके लिए कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें से कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज है. ऐसे लोगों को टिकट देने के मामले में कोई कम नहीं है. इस लिस्ट में बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा समेत तमाम राजनीतिक दल शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर सभी 80 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 28 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जो कि कुल उम्मीदवारों की संख्या का 35 फीसद होता है. इनमें से 29 प्रतिशत यानी 23 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज है.
किस पार्टी में कितने दागी?
पहले चरण में दागी उम्मीदवारों को टिकट देने में बसपा सुप्रीमो मायावती सबसे आगे हैं. मायावती के आठ में पांच उम्मीदवार पर आपराधिक मुकदमें दर्ज है. इस तरह से बसपा के कुल 63 फीसद प्रत्याशी दागी हैं.
इस लिस्ट में बीजेपी, सपा और कांग्रेस समेत दूसरे दलों के नेता भी शामिल हैं, दूसरे ने नंबर पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों आते हैं. दोनों दलों के सात में तीन-तीन उम्मीदवार आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं. वहीं जय समता पार्टी के दो में दो उम्मीदवार यानी सौ फीसद प्रत्याशी दागी है तो वही, रालो, कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के एक-एक उम्मीदवार पर भी मुकदमे दर्ज हैं.
इन 28 उम्मीदवारों में से 23 के खिलाफ कई गंभीर मामले में दर्ज हैं. अपने हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक आजाद समाज पार्टी के मुखिया और भीम भार्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का नाम सबसे ऊपर हैं. उनके खिलाफ सबसे ज्यादा 36 मुकदमे दर्ज हैं. चंद्रशेखर पश्चिमी यूपी की नगीना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे नंबर पर सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का नाम है. उन पर आठ मामले दर्ज है और तीसरे नंबर पर रामपुर सीट से अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी अरशद वारसी का नाम है उन पर छह मामले दर्ज हैं.
पहले चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की बात की जाए तो 80 में से 34 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें बसपा के आठ में सात, सपा के सात में से पांच, बीजेपी के के सभी सात और कांग्रेस के एक में एक करोड़पति उम्मीदवार है. सहारनपुर से बसपा प्रत्याशी माजिद अली सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























