यूपी में कांवड़ यात्रा के रूट पर ढकी जाएंगी शराब की दुकानें? आबकारी मंत्री ने इनके हाथ में छोड़ा फैसला
सावन माह के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. इस बीच यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शराब की दुकानों को ढकने के सवाल पर जवाब दिया है.

UP News: उत्तर प्रदेश में कावंड़ यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर कावंड़िये जाएंगे, वहां शराब की दुकानें ढकने के दावे किए जा रहे थे. अब राज्य में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
आबकारी विभाग में इन्वेस्टर समिट से संबंधित एक प्रेस वार्ता में जब मंत्री से कावंड़ यात्रा के दौरान शराब की दुकानों को ढकने संबंधी दावों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा के मार्ग में शराब की दुकान ढकने को लेकर कोई निर्देश नहीं है. जिलाधिकारी अपने हिसाब से निर्णय लेंगे.
'कांवड़ यात्रा के लिए बने अलग रास्ते, तेज आवाज गाना बजाते हैं..', सपा नेता एसटी हसन का बयान
उधर, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण मेरठ कमिश्नरी पहुंचे. यहां कावड़ यात्रा को लेकर बड़ी बैठक होगी. बैठक में अन्य राज्यों और यूपी के कई ADG और DIG कमिश्नरी सभागार पहुंचे हैं.
यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण के अलावा राज्य के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद बैठक में मौजूद रहेंगे. दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी मीटिंग में शामिल होंगे. वहीं राजस्थान के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस से हिस्सा लेंगे. इस बैठक में सुरक्षा, रूट डायवर्जन और डीजे नियमों पर गहन चर्चा होगी.
दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा को अपवित्र करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से बिजनौर तक हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा मार्ग का वृहद सर्वेक्षण किया.
सीएम ने इस दौरान अफसरों कोनिर्देश दिये और कहा कि खानपान की वस्तुओं में थूकने जैसे अपवित्र करने वाले कृत्यों को लेकर सख्ती बरती जाए. सीएम ने कहा कि ऐसे कृत्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो ताकि कांवड़ यात्रा की शुचिता पर कोई आंच न आए.
मुख्यमंत्री ने कांवड़ मार्ग में साफ-सफाई, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा की सुचारू व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आस्था के सम्मान को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.
Source: IOCL






















