'कांवड़ यात्रा के लिए बने अलग रास्ते, तेज आवाज गाना बजाते हैं..', सपा नेता एसटी हसन का बयान
ST Hasan News: सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में कांवड़ यात्रा आराम से होती थी, कभी किसी समुदाय को नीचा नहीं दिखाया गया, किसी के साथ गलत नहीं हुआ.

ST Hasan In Kanwar Yatra 2025: यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर हो रही बहस के बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन ने फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में कांवड़ यात्रा आराम से होती थी लेकिन, आज हिन्दू-मुस्लिम के बीच में दूरी पैदा की जा रही है. सियासत करने वाले वोट के लिए लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं.
सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि आज भी कोई मसला होता है तो हिंदू-मुसलमान एक साथ होते है. सियासत करने वाले वोट के लिए आपस में लड़वा रहे है. ये देश सबका है, इसपर सबका अधिकार है. मौलाना आजाद फाउंडेशन से मुस्लिमों को पैसा मिलता था उसे बंद कर दिया. आप नहीं चाहते कि मुसलमान आगे बढ़े. आप नारा देते है सबका साथ सबका विकास पर ऐसा करते नहीं. आपका इरादा ठीक नहीं है.
अखिलेश यादव की मांग का किया समर्थन
सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में कांवड़ यात्रा आराम से होती थी, कभी किसी समुदाय को नीचा नहीं दिखाया गया, किसी के साथ गलत नहीं हुआ. अखिलेश जी की मांग है कि कांवड़ यात्रा के अलग रास्ते हो ताकि उनको आराम हो. सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं हैं. हर कांवड़ के समय कोई गाड़ी गलती से भी कांवडियों से लग जाए तो उसकी खैर नहीं. कई कांवड़िए तेज गाना बजाते है, अगर रास्ता अलग हो जाए तो सब कुछ आसान हो जाएगा.
धर्मांतरण के मुद्दे पर सपा नेता ने कहा कि अगर कोई लोभ लालच या डरा कर धर्मांतरण करता है तो गलत है. लेकिन अपनी इच्छा से धर्म बदलना गलत नहीं है. लेकिन अब फिल्मों के सहारे लोगों को भड़काया जाता है, ऐसा न हो कि आपस में लड़ाई-दुश्मनी भारी पड़ जाए. 10 प्रतिशत लोगों को अंदर हीन भावना आ गयी है. वो माहौल खराब करते है. लेकिन आज भी हिन्दू मुसलमान में बहुत मोहब्बत है.
मौलाना अरशद मदनी के फिल्मों को लेकर दिए बयान पर एसटी हसन ने कहा कि उन्होंने जो कहा वो सही है. कश्मीर फाइल्स में ये नहीं दिखाया गया था किस तरह से मुसलमान ने हिन्दू को बचाया था. केवल ये दिखाया गया कि मुसलमान ने हिन्दू को मारा. आप क्या चाहते हैं कि इस देश के अल्पसंख्यक जाहिल रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















