UP Election: अखिलेश यादव का तंज... तो बीजेपी को ‘चार से तीन’ टिकट मांगने वाले भी नहीं मिलेंगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश ने शनिवार को एक ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी से त्रस्त यूपी की जनता बीजेपी को एक-एक वोट के लिए तरसा देगी.

Akhilesh Yadav on BJP: यूपी (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. उधर, सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश ने शनिवार को एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. दरअसल, शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि अगर 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2022 में योगी को मुख्यमंत्री बनाना होगा. शाह के इस एलान के बाद अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं.
अखिलेश ने इसको लेकर तंज कसते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी यूपी में अपने 403 उम्मीदवार भी घोषित कर दे तो भी जनाक्रोश के डर से उसे ‘चार से तीन’ टिकट मांगने वाले भी नहीं मिलेंगे. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी चुनाव हारती दिख रही है. बीजेपी से त्रस्त यूपी की जनता बीजेपी को एक-एक वोट के लिए तरसा देगी.
भाजपा उप्र में अपने ‘चार सौ तीन’ मुख्यमंत्री भी घोषित कर दे तो भी जनाक्रोश के डर से उसे ‘चार से तीन’ टिकट माँगनेवाले भी न मिलेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2021
जो भाजपा साफ़ दिख रही है हारती
उसको भला कैसे मिलेंगे ‘टिकटार्थी’
भाजपा से त्रस्त उप्र की जनता भाजपा को एक-एक वोट के लिए तरसा देगी।#भाजपा_ख़त्म
शाह ने अटकलों पर लगाया विराम
गौरतलब है कि शुक्रवार को अमित शाह ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2022 में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना होगा. डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल में अमित शाह ने 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' नारे के साथ पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
शाह ने कहा, ‘‘यह चुनाव भारत माता को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है. दीपावली के बाद चुनाव तेजी पकड़ेगा और समर्पण दिखाते हुए चुनावी अभियान में तेजी के साथ जुटें.’’ शाह ने भीड़ से चुनाव में तीन सौ से अधिक सीटें जिताने का वचन लेते हुए कहा, ‘‘मोदी जी को एक और मौका दे दीजिए, योगी जी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बना दीजिए, उप्र देश में नंबर एक हो जाएगा.’’
ये भी पढ़ें:
COVID-19 Vaccination in UP: टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल, 13 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बना
Uttarakhand Election: आज चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Source: IOCL























