डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने भारतीय सेना को किया सैल्यूट, बोले- दुश्मन को घर में घुस कर मारती है
UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सेना के शौर्य का बखान करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को संदेश गया कि भारतीय सेना दुश्मन को किसी भी सीमा पर, चाहे किसी भी देश में छिपा हो उसे नेस्तानाबूत कर सकती है.

Lucknow News: पहलगाम का हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकार पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया है. इस ऑपरेशन को दो महिला ऑफिसर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने अंजाम दिया. दोनों सैन्य अधिकारियों के साहस को यूपी के मंत्रियों ने सैल्यूट किया है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है. उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने भारतीय सेना का अभिनंदन किया है और प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया है..."
भारतीय सेना दुश्मन को घर में घुसकर मारती है- ब्रजेश पाठक
मंत्री ब्रजेश पाठक ने सेना के शौर्य का बखान करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को संदेश गया है कि भारतीय सेना अपने दुश्मन को किसी भी सीमा पर, चाहे किसी भी देश में छिपा हो उसे नेस्तानाबूत कर सकती है. उन्होंने कहा कि यह सब तभी संभव हो पाया है जब प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दी. इसके लिए सभी का आभार और अभिनंदन है. विपक्ष के क्रेडिट लेने के आरोप पर कहा कि, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिये इस तरह की बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां देश और राष्ट्र की बात हो वहां इस तरह की बयानबाजी विपक्ष को नहीं करनी चाहिये.
मंत्री असीम अरुण ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया बड़ा बयान
वहीं बदायूं में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कर्नल सोफिया देश की बेटी हैं, कर्नल सोफिया और अन्य सेनाएं अपनें कर्तव्य को पूरा कर रही हैं. वर्दी पहने वाला हर व्यक्ति जाति धर्म को भूल जाता है. पाकिस्तान आज किसी भी तरह युद्ध लड़ने की हालत में नही है. तेहरवीं से पहले आपरेशन सिंदूर के जरिये आतंकियों को घुसकर मारा गया हर हमले क़ा सेना मुंहतोड़ जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ से ज्यादा की दवाएं जब्त और 68 लोग गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























