UP: CM योगी ने किया ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ, साढ़े 11 लाख लोग होंगे लाभांवित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मई दिवस की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया. ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे साढ़े 11 लाख लोग लाभांवित होंगे.

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने मई दिवस की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल (e-Pension portal) का शुभारंभ किया. ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे साढ़े 11 लाख लोग लाभांवित होंगे. इस नई तकनीक के उपयोग से तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. समस्याओं के समाधान को लेकर हम लोगों ने यह कदम उठाया है. तकनीक का उपयोग करके 24-25 करोड़ लोगों के मन में व्यापक परिवर्तन आया है.
क्या बोले सीएम?
सीएम योगी ने कहा कि ई-पेंशन पोर्टल भी इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है. जिससे जीवन सरल हो सके. उन्होंने कहा, "आप लोगों में कई लोग ऐसे रहे होंगे, जिन्होंने अपने पूर्व के साथियों को पेंशन के लिए परेशान किया होगा. वित्त विभाग में इस बात की चिंता थी और आज पोर्टल लांच हुआ. नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति ने समाज का ना तो भला कर सकता है ना खुद का. आने वाले समय में पेंशनर को परेशान नहीं होना पड़ेगा. पेंशन के कागज बनाने में छह महीने का समय लग जाता था. उसको बुरा नहीं लगता क्योंकि उसने भी जाने अंजाने कई लोगों को परेशान किया होगा."
Garden Galleria Mall Case: पब हत्याकांड में पकड़ा गया एक और बाउंसर, अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार
डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों में भी यह योजना लागू होगी. पेंशन के लिए किसी को अब भटकना नहीं पड़ेगा. पेपर लेस और कैशलेस प्रक्रिया होगी ताकि लेनदेन की कोई बात ना हो. उत्तर प्रदेश पहला राज्य है. जिसने अपने पेंशन धारकों को इस तरह की सुविधा देने का काम किया है. पेंशनभोगी नहीं पेंशन योगी के रूप में आपका सम्मान होना चाहिए. ई-पेंशन पोर्टल के शुभारंभ के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद थे. इस कार्यक्रम के दौरान कई मंत्री और शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























