पूर्व विधायक नारायण उर्फ भुलई भाई के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, 'अपूरणीय क्षति है'
UP CM Message: कुशीनगर के कद्दावर नेता भुलई भाई के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. वह साल 1974 में जनसंघ के टिकट पर दो बार विधायक निर्वाचित हुए थे.

Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक नारायण उर्फ भुलई भाई का 111 साल की आयु निधन हो गया. उनकी मौत से आम जनमानस के साथ सियासी गलियारों में मातम छा गया. पूर्व विधायक की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोक व्यक्त किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा,"भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में से एक और पूर्व विधायक नारायण जी उर्फ 'भुलई भाई' का निधन अत्यंत दुखद है. यह बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि."
भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में एक एवं पूर्व विधायक श्री नारायण जी उर्फ 'भुलई भाई' का निधन अत्यंत दुःखद और भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 1, 2024
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में आगे लिखा, "प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."
कौन हैं नारायण उर्फ भुलई भाई?
नारायण उर्फ भुलई भाई का शुमार कुशीनगर के कद्दावर नेताओं में होता है. बताया जाता है उन्होंने भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय से प्रभावित होकर सियासत में कदम रखा.
नारायण उर्फ भुलई भाई ने साल 1974 में नौरंगिया सीट (वर्तमान में खड्डा विधानसभा) से जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़े और जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वह यहां से लगातार दो बार विधायक निर्वाचित हुए थे.
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, साल 2022 में भुलई भाई उस समय चर्चा में आ गए जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरान में फोन कर उनका हालचाल जाना. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार निर्वाचित हुई.
योगी के 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में भुलई भाई को विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से नीचे उतरकर उनका स्वागत किया था. क्षेत्र में केसरिया गमछा भुलई भाई की खास पहचान थी.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: 'गरीबों की जमीन कब्जाने वाले अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे' जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी फरियाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























