UP ByPolls 2024: 'अखिलेश यादव ने बताई कांग्रेस को हैसियत,' सपा उम्मीदवारों की लिस्ट पर बीजेपी ने ली चुटकी
UP News: यूपी में उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने छह सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सपा की सूची पर बीजेपी प्रवक्ता ने चुटकी ली और गठबंधन को डांवाडोल बताया है.
UP By Poll: उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर उपचुनाव होना है, निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करना अभी बाकी हैं. चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले प्रदेश प्रमुख सियासी दल समाजवादी पार्टी ने छह सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. सपा की तरफ से बुधवार 9 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है. सपा की लिस्ट पर बीजेपी ने चुटकी ली है.
समाजवादी पार्टी ने बुधवार 9 अक्टूबर को छह सीटें करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी और मंझवा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. अब इस पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस पर चुटकी ली है. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि, सपा कांग्रेस का गठबंधन डांवाडोल है और हरियाणा चुनाव का असर सपा की सूची पर पड़ा है.
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि- कांग्रेस के दावे वाली सीटों पर सपा ने प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस को हैसियत बताई है. हरियाणआ परिणाम से भाजपा कार्यकर्ताओं का आत्मबल बढ़ा है.उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा का ही गठबंधन ही जीतेगा.
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटें मिली है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें और अन्य के खाते में 5 सीटें गई हैं. लगातार तीसरी हरियाणा की सत्ता में काबिज होने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह हैं.
सपा ने इन चेहरों पर लगाया दांव
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को जिन छह सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमे करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा सीट से डॉ ज्योति बिंद को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने छह सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.