यूपी उपचुनाव: सपा की पहली लिस्ट में परिवारवाद का वर्चस्व, परिजनों को 6 में से 5 टिकट, लालू यादव के दामाद को भी बनाया उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने पहली लिस्ट में छह उम्मीदवार का ऐलान किया है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करहल सीट को पर तेज प्रताप को उतारा है. इस सीट से वह 2022 में विधायक रह चुके हैं. उनके सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है. हालांकि देखा जाए तो लिस्ट में परिवारवाद का दबदबा फिर से नजर आ रहा है.
सपा ने जिन छह उम्मीदवारों के प्रत्याशी बनाया है. उन्हें से पांच ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है जो पहले उस सीट पर विधायक रह चुके हैं या मौजूदा सांसद के परिवार से हैं. इस लिस्ट में अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव का नाम है. तेज प्रताप सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई हैं और वह लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं.
इसके अलावा सपा ने सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट दिया है. यह सीट इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है. वह अभी जेल में बंद हैं और सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को अपना उम्मीदवार बना दिया है.
यूपी उपचुनाव: सपा ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, इन्हें मिला टिकट
मिल्कीपुर में सांसद के बेटे को टिकट
इसके अलावा अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को भी सपा ने टिकट दिया है. सपा ने अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. यह सीट अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से खाली हुई है. बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी लेकिन लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.
वहीं अंबेडकर नगर से सांसद लालजी वर्मा की पत्नी को उम्मीदवार बनाया गया है. वह कटेहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, इस सीट पर लालजी वर्मा पहले विधायक थे लेकिन सांसद बनने के बाद इस्तीफा दिया था. वहीं सपा नेता रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद को सपा ने उम्मीदवार बनाया है. बीते लोकसभा चुनाव में रमेश बिंद ने अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.