UP Live Updates: नई हज नीति का महिलाओं ने किया स्वागत, जानें क्या हैं नये नियम
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Budget 2023 Live: प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया. इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए.
मेरठ के जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दौराला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के बाद छत के गिर जाने से कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गये. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के बाद छत ढह गई.घायल लोगों में से 12 लोंगो को अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत नहीं पड़ी जबकि शेष घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में स्थित अनाज के एक गोदाम में बड़ी दरारें पड़ने से चिंतित अधिकारियों ने यहां के खाद्यान्न भंडार को खत्म करने के लिए समय से पहले ही उसे उपभोक्ताओं में वितरित करा दिया. चमोली के जिला आपूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि जोशीमठ के सर्वाधिक प्रभावित सिंहधार वार्ड में स्थित इस सरकारी गोदाम से अब तक सैकड़ों क्विंटल राशन अग्रिम तौर पर उपभोक्ताओं को वितरित किया जा चुका है और अब यह गोदाम लगभग खाली हो गया है.
मथुरा जिले में वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन ने होली पर्व पर उमड़ने वाली संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर 25 फरवरी से सात मार्च तक मंदिर में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है. मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग न आएं तो बेहतर होगा.
Char Dham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओ में काफी उत्साह दिख रहा है. बीते 5 दिनों में अब तक कुल 1 लाख 13 हजार 300 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए. चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हुई थी. केदारनाथ के लिए अब तक 62 हजार 318 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए. वहीं बद्रीनाथ के लिये अब तक कुल 50 हजार 982 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए.
Haj Yatra 2023: सबसे पहले अलीगढ़ की 7 मेहरम महिलाएं हज के लिए होंगी रवाना
इस साल यूपी के अलीगढ़ से सबसे पहले 7 मेरहम (परिवार का कोई ऐसा सदस्य जिससे पर्दा नहीं कर सकती जैसे पति, पिता, बेटा, भाई) महिलाएं हज के लिए रवाना होंगी. भारत की हज कमेटी की नई नीति का हज महिलाओं ने स्वागत किया है. नई हज नीति में 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को बिना मेहरम के यात्रा करने की अनुमति दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























