UP Board Result 2025: इटावा की अंशी ने दसवीं में हासिल किया दूसरा स्थान, जताई डॉक्टर बनने की इच्छा
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिये गये. इटावा की अंशी श्रीवास्तव ने 10वीं कक्षा में 97.67 परसेंट हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है.

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर आज शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल के रिजल्ट में इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक यादव ने 97.67 परसेंट नंबर लाकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. इटावा की अंशी ने एबीपी न्यूज रिपोर्टर अमित मिश्रा से बात करते हुए कहा कि वह आगे डॉक्टर बनना चाहती है.
इटावा के शिवाजी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 16 वर्षीय साधारण परिवार की अंशी श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में 97.67 नंबर लाकर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. अंशी श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर उनके चाहने वालों और परिवार के लोगों में खुशी का महौल है. अंशी श्रीवास्तव के पिता एक छोटी सी दुकान से अपनी तीनों बच्चियों का खर्चा निकलते हैं, मीडिया को देख अंशी और अंशी के माता पिता खुशी की वजह से रोने लगे. परिवार के लोगों ने अंशी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.
अंशी ने पढ़ाई में ली मोबाइल की मदद
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में अंशी ने बताया कि वह पांच से 6 घंटे रोजाना पढ़ाई किया करती थीं, अंशी ने भविष्य में डॉक्टर बनने की इच्छा जताई. अंशी ने मोबाइल को भी पढ़ाई का एक अच्छा माध्यम बताया है. अंशी ने कहा कि यदि बच्चे मोबाईल का सही इस्तेमाल करे तो बहुत अच्छी जानकारियां मिलती है. अंशी की दो छोटी छोटी बहने है. अंशी ने बिना ट्यूशन के ही उत्तर प्रदेश में सेकेंड टॉप प्राप्त किया.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. इंटरमीडिएट में 81.15 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए. हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.66 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.87 रहा. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 76.60 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.37 रहा. इस साल 3 लाख 2 हजार 508 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
(इटावा से अमित मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज होगी FIR? हाईकोर्ट पहुंचा ये मामला
टॉप हेडलाइंस
