UP B.ed Results 2025: यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्ट घोषित, मीरजापुर के सूरज ने किया टॉप, ऐसे करें चेक
UP B.ed Results 2025: www.bujhansi.ac.in पर यूपी बीएड एंट्रेंस के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस बार की परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने आयोजित किया था.

UP B.ed Entrance 2025 Results: यूपी बीएड का रिजल्ट घोषित घोषित कर दिया गया है. राज्य उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र एवं उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव परिणाम घोषणा के दौरान मौजूद रहे. UP B.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और लॉगिन डिटेल इस्तेमाल करें.
बीएड परीक्षा में मीरजापुर के सूरज कुमार पटेल ने टॉप किया है. उन्हें 362.6619 अंक मिले हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in. पर जाएं. फिर UTTAR PRADESH B.ED. JOINT ENTRANCE EXAMINATION 2025 पर क्लिक करें. इसके बाद CLICK HERE TO DOWNLOAD SCORE CARD पर क्लिक करें. अब आपसे लॉगिन डिटेल मांगी जाएंगी. यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें. परिणाम आ जाएगा. फिर इसे डाउनलोड कर लें.
परिणाम घोषणा से पहले जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि शासन की इच्छा के अनुरूप परीक्षाएं आयोजित कराई गईं.
इस वेबसाइट पर रिजल्ट करें चेक
यह परिणाम www.bujhansi.ac.in पर चेक किए जा सकते हैं. विश्विद्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार 1.6.2025 को संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. बी०एड० प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केन्द्र पर 3,44,546 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें महिलायें 1,96,700 एवं पुरूष 1,47,846 पुरुष अभ्यर्थी थे.
सावन से पहले यूपी के इस प्रसिद्ध शिव मंदिर में ड्रेस कोड लागू, अब ये कपड़े पहनकर नहीं जा पाएंगे आप
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा के उपरान्त मूल्यांकन रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है. उत्तर प्रदेश संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा - 2025 की परीक्षा का परिणाम विधिवत घोषित किये जाने से पहले कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया था कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा मूल्यांकन कराते हुये परीक्षाफल तैयार किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















