UP Politics: विधानसभा में अखिलेश के बगल में बैठेंगे चाचा शिवपाल, किसे मिली आजम खान की सीट?
UP News: अवधेश प्रसाद अब आजम खान की सीट पर बैठेंगे. समाजवादी पार्टी के चीफ व्हिप मनोज पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिवपाल की सीट बदलने को कहा है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) में अब चाचा-भतीजा यानी शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अगल बगल बैठे हुए दिखायी देंगे. सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल में अबतक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद (Former Minister Awadhesh Prasad) बैठते थे. विधानसभा में अब शिवपाल यादव की सीट H-2 होगी. अखिलेश यादव के बगल में अब शिवपाल यादव बैठेंगे.
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष से अब तक अखिलेश यादव के बगल में बैठ रहे हैं अवधेश प्रसाद को I-2 सीट देने की मांग की है. इससे पहले I-2 सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान बैठते थे. अवधेश प्रसाद अब आजम खान की सीट पर बैठेंगे. गौरतलब है कि आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गयी थी. समाजवादी पार्टी के चीफ व्हिप मनोज पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिवपाल की सीट बदलने को कहा है.
पार्टी में बढ़ा शिवपाल का कद
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत के बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रसपा का सपा में विलय कर दिया था. इसके बाद से माना जा रहा था कि उनको पार्टी में कोई बड़ा पद मिलेगा और हुआ भी ऐसा ही. पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया और अब वे विधानसभा में अगली पंक्ति में बैठे नजर आएंगे. इसके पहले शिवपाल यादव दूसरी पंक्ति में रविदास मेहरोत्रा के साथ बैठते थे. लोकसभा चुनाव से पहले सैफई कुनबा लगातार एकजुट होता जा रहा है.
सरकार को घेरने की रणनीति
कहा जा रहा है कि सपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि पार्टी में शिवपाल का कद कितना बड़ा है. यह चाचा भतीजा की मजबूती और आक्रामकता से सरकार को घेरने की रणनीति के तहत किया गया है, क्योंकि 20 फरवरी से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. लोकसभा के चुनाव भी आ रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि शिवापाल का साथ उसे कई सीटों पर रिकॉर्ड बढ़त दिलाएगा. ऐसे में सपा अभी से पूरी तैयारी में लगी है.
UP Politics: चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव का एक और बड़ा तोहफा, विधानसभा में बढ़ेगी हलचल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















